अमृत संचार एवं समागम सेवा सोसाइटी के बैनर तले तीन दिवसीय अमृत संचार एवं समागम के कल आखरी पड़ाव

प्रतापगढ़। अमृत संचार एवं समागम सेवा सोसाइटी के बैनर तले तीन दिवसीय अमृत संचार एवं समागम के कल आखरी पड़ाव भगत शिरोमणि भगत कबीर जो कि तप स्थली पर गुरुद्वारा साहिब में समापन हुआ।
सेवा सोसाइटी के सहयोग में धन श्री गुरु नानक देव लंगर सेवा ट्रस्ट सुल्तानपुर, आओ बनिए गुरसिख प्यारा गुरमत क्विज टीवी शो, गुर मत ज्ञान मिशन प्रतापगढ़, जिनके प्रयास से कीर्तन के लिए छोटे छोटे बच्चे ने पूरी तैयारी के साथ कीर्तन किया। सर्व प्रथम बस्ती. गुरुद्वारा कंपनी बाग रात में गुरुद्वारा गुरुद्वारा गांधी नगर में तीसरे पड़ाव के खलीलाबाद गुरुद्वारा सिंह सभा में, चौथे पड़ाव में संत कबीर नगर मगहर में समापन हुआ.सभी प्रबंधक कमेटी द्वारा 10 सदस्यीय टीम का भव्य स्वागत किया गया और सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया।प्रत्येक कार्यक्रम में सरदार मंजीत सिंह गोबिंद ने जोर देकर कहा कि इस कलयुग में केवल ईश्वर की आराधना ही है,अमृत संचार पर विशेष ध्यान रखा गया।आओ बनिए गुरसिख प्यारा गुरमत क्विज टीवी शो की तरफ से हर प्रोग्राम में मंजीत सिंह गोबिंद ने गुरमत क्विज भी कराई जहां गुरमत, इतिहास से संबंधित प्रश्नोत्तरी है,जिसमें सही जवाब देने वालो को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में प्रतापगढ़ से भाई अखंड सिंह ने उनके साथ तबले पर गर्व मिश्रा ने संगत की, सुल्तानपुर से.. भाई अनमोल सिंह भाई अर्श प्रीत सिंह,भाई प्रभजोत सिंह ने अपनी मधुर आवाज में कीर्तन, व इतिहास सुना कर सबको मंत्र मुग्ध किया, इनका नेतृत्व सुल्तानपुर के भाई गगन दीप सिंह जी कर रहे थे।
अंत में सरदार मंजीत सिंह गोबिंद सिंह, अमृत संचार एवं समागम सेवा सोसाइटी के बारे में पूरी जानकारी दी, इनकी सभी सेवाएं निःशुल्क होती हैं.अंत में गोबिंद ने सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयो आयोजकों का सहयोगीयो का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. और भविष्य में भी सहयोग देने की बात की।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी साथ चल रहे सरदार मंजीत सिंह गोबिंद ने दी।