ब्रेकिंग
बीजेपी राष्ट्रपति पद की गरिमा को लेकर असंवेदनशील- प्रमोद तिवारी जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन करके जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा। शैक्षिक ढ़ांचे की मजबूती के साथ रामपुर खास में बुनियादी विकास भी दिखाई देगा- मोना मजदूर को पीटने, धमकी देने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकद... राज एग्लो वैदिक विद्यालय में मां सरस्वती का हुआ पूजन- अर्चन Pratapgarh:पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली गौशालाओं में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही गोवंशों को संरक्षित किया जाये- डीएम। प्रतापगढ़ में स्थगन आदेश के बावजूद ठेकेदार व विभाग करवा रहा था निर्माण, पुलिस ने रोका सब इंस्पेक्टर समेत 3 सिपाहियों को 3 वर्ष की सजा ,26 हजार 500 रुपये के लगा अर्थदंड,जानिए पूरा मामला
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा तीर्थ है – अपर जिला जज

मां शांति देवी के पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ समाजिक सद्भावना सम्मान समारोह

माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा तीर्थ है – अपर जिला जज

प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के चिलबिला स्थित रेखा सदन में गुरुवार को ममतामयी मां शांति देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर समाजिक सद्भावना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर पूर्व विधायक अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ अपर जिला जज सुमित पवार ने मां शांति देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा तीर्थ है। उन्होंने कहा कि रोशन लाल उमरवैश्य का कार्य अनुकरणीय है,उनकी मां ने उन्हें अच्छे संस्कार दिये है, जिससे वह निरंतर समाज के खुशहाली के लिए कार्य कर रहे हैं। अपर जिला जज ने इस दौरान प्रभु श्री राम के आदर्श पर चर्चा करते हुए श्रवण कुमार की माता-पिता के प्रति सेवा भाव पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी देते बताया कि आम लोगों में कानूनी जागरूकता फैलाना व विवादों को सौहार्दपूर्ण निपटारा कराने के साथ ही पीड़ितों को उनके अधिकारों के लिए बढ़ावा देना है, इसके जरिए समाज के कमजोर लोगों को मुफ्त सहायता प्रदान की जाती है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद डीएफओ जेपी श्रीवास्तव ने समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य के विभिन्न सामाजिक कार्यों की प्रसंशा करते हुए ममतामई मां शांति देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने माता पिता का दर्जा ईश्वर समान बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने मां शांति देवी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वह माता- पिता धन्य हैं जो अपनी संतानों के नाम से जानें जातें हैं। समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने अपनी माता के पुण्य तिथि पर जो कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं वह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा दायक है। कार्यक्रम का शुभारंभ माता शांति देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व स्वास्थ्य शिविर का फीता काट कर अपर जिला जज सुमित पवार , अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल व डीएफओ जेपी श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिला जज सुमित पवार व अन्य अतिथियों द्वारा वृद्धा आश्रम के बुजुर्गो सहित लगभग 550 जरूरतमंदो में कम्बल का निःशुल्क वितरण किया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट व आयुष एवं क्षय रोग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त दवा प्राप्त किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिला जज, डीएफओ सहित अन्य अतिथियों का समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य द्वारा शांति देवी सद्भावना राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर विविध क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लगभग तीन दर्जन विभूतियों को मुख्य अतिथि अपर जिला जज सुमित पवार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डायट के पूर्व प्रवक्ता राकेश कनौजिया ने किया।

अंत कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने सभी अतिथियों व अगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश अग्रवाल,सुनील सिंह, रामेंद्र कुमार तिवारी, राकेश कुमार, शंकर लाल,गुलाब चंद्र,राम आजोर,शाहीदा बेगम,विनय श्रीवास्तव, विवेक उपाध्याय, श्रवण कुमार,सत्य प्रकाश केडिया, लक्ष्मी नारायण, राजीव आर्या, आनन्द, विवेक यादव, श्याम बाबू, विजय कुमार, प्रभात,अमन,आदर्श परमानंद मिश्र,आशीष, अजीत शर्मा, डॉ दयाराम मौर्य, आनन्द ओझा, अर्चना पाण्डेय,रेखा उमरवैश्य, पूनम सहित भारी संख्या में शामिल होकर मां शांति देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button