विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ राज्यसभा सांसद ने सात किलोमीटर की करोड़ों की सड़क परियोजना का किया शिलान्यास।
विधायक मोना के प्रयास से स्वीकृत हुए हनुमानगढ़ी भैंसना शाहबरी लेबुड़ा चिचिहरा नहर मार्ग के चौड़ीकरण के तहत सात किलोमीटर लम्बी सड़क की समारोहपूर्वक आधारशिला रखी गयी।

विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ राज्यसभा सांसद ने सात किलोमीटर की करोड़ों की सड़क परियोजना का किया शिलान्यास।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़, 22 मार्च।
विधायक मोना के प्रयास से स्वीकृत हुए हनुमानगढ़ी भैंसना शाहबरी लेबुड़ा चिचिहरा नहर मार्ग के चौड़ीकरण के तहत सात किलोमीटर लम्बी सड़क की समारोहपूर्वक आधारशिला रखी गयी।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने बारह करोड़ पन्द्रह लाख तेरह हजार रूपये की लागत से बनने वाली इस चौड़ी सड़क का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भूमिपूजन भी किया।
सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने हनुमानगढ़ी में मत्था टेक समग्र विकास की प्रार्थना भी किया।
कटेहटी तथा भवानीगढ़ में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि नहर के इस मार्ग के चौड़ीकरण से अब अमेठी तथा सांगीपुर व दीवानगंज जैसी बाजारों के लिए कारोबारी से आंचलिक अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
उन्होने लालगंज तहसील क्षेत्र में सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत बनाने के लिए न्यायिक वातावरण को भी सुदृढ़ बनाए रखने की बात कही। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कुछ विकास विरोधी सोच रखने वाले मुटठी भर लोग चाहे जितने अवरोध खड़े करने का प्रयास करें, जनता की ताकत व विश्वास से रामपुरखास का विकास अनवरत जारी रहेगा। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस नहर मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से दर्जनों गांवों व पुरवों के लोगों को अब संसाधन के क्षेत्र में खास सहूलियत होगी।
उन्होनें कहा कि रामपुरखास में सड़क संसाधन को वृहद स्वरूप प्रदान करने के साथ बिजली तथा पेयजल व शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्राथमिकता इस आदर्श क्षेत्र को आत्मनिर्भर विकास सौंपना है।
जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू व संयोजन प्रधान बृजबिहारी मिश्र ने किया। संचालन पूर्व उप प्राचार्य अरविन्द मिश्र ने किया।
इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने भवानीगढ़ में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं को लेकर मिली उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
जनसभाओं में प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा विधायक मोना तथा सांसद प्रमोद तिवारी को लोक विकास गौरव सम्मान से भी नवाजा गया।
यहां जनसभा का संयोजन प्रधान अरविन्द यादव व रामकरन ओझा ने किया। जनसभा को जिपंस अरविन्द सिंह, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, बचोले सिंह, राकेश अग्रहरि, संतोष उपाध्याय आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर राजू मिश्र, रोहित सिंह, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, त्रिभु तिवारी, शिवमराज पाण्डेय, आदि रहे।
जनसभाओं में आयी महिलाएं तथा बुजुर्ग नहर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के अभिनव प्रयास को दाद देते दिखे।
हनुमानगढ़ी मोड़ से लेकर जनसभा स्थलों तक नहर मार्ग पर गांवों तथा पुरवों के किनारे भी उत्साहित ग्रामीण दोनों नेताओं के स्वागत में फूल मालाओं के साथ गदगद दिखे।
गाजे बाजे के साथ भूमिपूजन स्थल पर भी ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ देख राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।