ब्रेकिंग
न्यायपालिका में जवाबदेही सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिवक्ता परिषद ने सौंपा ज्ञापन कैंडल मार्च आतंकी हमले मे मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजली  पहलगाम में आतंकी हमला एकता अखंडता व शांति और मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार अधिवक्ता संगठन कल पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कर जताएगा विरोध कुंडा मे भागवत कथा का भव्य आयोजन, देवव्रत जी महराज सुनाएंगे कथा आतंक का धर्म होता है...पहलगाम मे हुए खुनी नरसंहार पर बोले राजा भैया न्याय पालिका में जवाबदेही तय करने हेतु अधिवक्ता परिषद सौपेगा ज्ञापन कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर आतंकी हमला किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाना चाहिए- प्रमोद तिवारी ज्ञानेन्द्र अध्यक्ष व रवीन्द्र सिंह महामंत्री निर्वाचित,जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल सम्पन्न पेड़ की टहनी टूटने के विवाद और रंजिस मे हुयी मारपीट
उत्तरप्रदेशप्रयागराज

महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट प्रदेश का सर्वाधिक व्यस्त एयरपोर्ट रहेगा।

महाकुंभ के दौरान प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट के मुकाबले प्रयागराज एयरपोर्ट सर्वाधिक घरेलू उड़ान संचालित करने वाला एयरपोर्ट बन सकता है।

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट प्रदेश का सर्वाधिक व्यस्त एयरपोर्ट रहेगा।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रयागराज, 30 दिसम्बर।

महाकुंभ के दौरान प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट के मुकाबले प्रयागराज एयरपोर्ट सर्वाधिक घरेलू उड़ान संचालित करने वाला एयरपोर्ट बन सकता है।

महाकुंभ के दौरान यहां कई तिथियों में लखनऊ, वाराणसी एयरपोर्ट के मुकाबले ज्यादा संख्या में विमानों की आवाजाही हो सकती है। 

राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो कई तिथियों में प्रयागराज से एक ही दिन में सात-सात विमान वहां के लिए उड़ान भरेंगे। यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।

इस बीच विमानों की संख्या बढ़ने से मुख्य स्नान पर्व पर दिल्ली से प्रयागराज का किराया जो बीते दिनों 20 हजार रुपये से ऊपर हो गया था वह किराया अब गिरकर कुछ स्नान पर्व पर 7843 रुपये तक पहुंच गया है। 

दिल्ली की तरह मुंबई से भी प्रयागराज का किराया विमान की संख्या बढ़ने की वजह से कुछ कम हुआ है।

एक ट्रेवल एजेंट ने बताया कि पिछले दिनों जब वह मकर संक्रांति के मौके पर मुंबई से प्रयागराज की बुकिंग कर रहे थे, तब एक विमानन कंपनी द्वारा 21,342 रुपये का किराया लिया गया था।

आगे कहा कि महाकुंभ के दौरान मुंबई के लिए तीन नियमित उड़ान हो जाने की वजह से अब मकर संक्रांति पर मुंबई से प्रयागराज का किराया 7691 रुपये 14 जनवरी का दर्शाया जा रहा है।

इसी तरह मौनी अमावस्या के एक दिन पहले मुंबई से प्रयागराज का किराया 15560 रुपये दर्शाया जा रहा है। पिछले सप्ताह यही किराया 25 हजार रुपये से ज्यादा का था।

भुवनेश्वर से एकमात्र फ्लाइट होने की वजह से वहां से प्रयागराज का किराया एक निजी विमानन कंपनी द्वारा काफी ज्यादा लिया जा रहा है।

14 जनवरी को भुवनेश्वर से प्रयागराज का 23,591 तो 28 जनवरी को 25,376 रुपये किराया दर्शाया जा रहा है। इसी तरह मौनी अमावस्या के पूर्व बेंगलूरू से प्रयागराज का किराया 28 जनवरी को 29,340 हो गया है।

अगर कुछ और विमानन कंपनियां बंगलूरू से प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू करती हैं तो किराया कम हो सकता है।

बताया जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान हर रोज 40 से ज्यादा यात्री विमानों की आवाजाही प्रयागराज एयरपोर्ट पर हो सकती है। इस अवधि में हर रोज 10 से 15 चार्टड प्लेन आने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button