प्रतापगढ़ में दलित के घर मे तोड़फोड़, छप्परनुमा मकान गिराया, वीडियो वायरल
दबंगो ने दलित रामधन सरोज के समान को हटाने लगे और छप्परनुमा मकान को भी गिरा दिया

प्रतापगढ़ में खुलेआम दबंगई देखने को मिली है जहां अराजक तत्वों ने दलित के घर मे घुसकर छप्परनुमा मकान गिराया और जमकर उत्पात मचाया। यही नही दलितों के साथ गालीगलौज किया औऱ महिलाओं को भी पीटा। घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरासुन्दरपुर निवासी रामधन सरोज व उसके भाई राम बरन सरोज से आबादी के बंटवारे की जमीन को लेकर कई वर्ष मुकदमा चल रहा था । जिसपर कब्जे को लेकर जिला न्यायालयमें वाद दायर किया गया जिसमें 1998 में रामबरन को जीत मिल गयी ।
जिसके बाद रामधन सरोज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी वहां से भी रामधन के भाई रामबरन सरोज की 2018 जीत हो गयी तो रामबरन ने आबादी की जमीन को तिना गांव के रहने वाले दूसरे ब्यक्ति से बेंच दिया था ।
रविवार को बैनामेदार दबंगो ने दलित रामधन सरोज के समान को हटाने लगे और छप्परनुमा मकान को भी गिरा दिया। आरोप है की दबंगों ने परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट भी किया और जमकर गाली-गलौज किया। गांव के किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के बाद अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
