डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी शिकायतें, 19 शिकायतों का हुआ निस्तारण
डीएम ने बिना स्थल का निरीक्षण किये आख्या प्रस्तुत करने पर लेखपाल सुशील तिवारी को लगायी कड़ी फटकार

डीएम ने बिना स्थल का निरीक्षण किये आख्या प्रस्तुत करने पर लेखपाल सुशील तिवारी को लगायी कड़ी फटकार
शिकायकतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरते अधिकारी- जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रानीगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 144 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 19 शिकायते इस प्रकृति की पायी गयी जिनका डीएम ने मौके पर निस्तारण कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 144 शिकायतों में से 80 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 28, विकास विभाग से 13, स्वास्थ्य विभाग से 01 एवं 22 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा सुना गया।
शिकायकर्ता राम सिंह निवासी नरायनपुर कला तहसील रानीगंज ने शिकायत किया कि प्रदीप कुमार के प्रार्थना पत्र सन्दर्भ संख्या 18223 पर स्थानीय लेखपाल सुशील तिवारी व कानूनगो अफरोज आलम द्वारा बिना स्थल के निरीक्षण किये अपनी आख्या प्रस्तुत कर दिया है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि गाटा संख्या 815ट जो सड़क पर स्थित है। इस भूमि में पूर्व में प्रदीप कुमार व उसके पूर्वाधिकारी के द्वारा कब्जाकर निर्माण कर लेने की स्थिति में तत्कालीन लेखपाल के द्वारा 2/3 सम्पत्ति अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था व उक्त मुकदमें में प्रदीप कुमार के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल हुआ। गाटा संख्या 815 में प्रदीप कुमार के पूर्वाधिकारी के द्वारा जो जमीन क्रय की गयी है, सड़क से काफी दूर है जो बैनामे की चौहद्दी के साफ है। प्रदीप कुमार के द्वारा प्रार्थना पत्र पूर्णतया असत्य कथनों के आधार पर किया है। सड़क के किनारे की भूमि गांवसभा की भूमि रही है। भूमि में नियमानुसार पट्टा भी प्रदान किया गया है व दी गयी आख्या में प्रदीप कुमार के प्रभाव में आकर विरोधाभाषी कथन करते हुये स्थानीय लेखपाल सुशील तिवारी व कानूनगो अफरोज आलम द्वारा बिना स्थल का मौके पर सत्यापन किये बिना पूर्व में दी गयी आख्याओं को अवलोकन किये दिनांक 07.07.2025 को आख्या प्रदीप कुमार के प्रभाव में आकर आख्या प्रस्तुत किया है जो निराधार है। ग्रामसभा की भूमि पर अतिक्रमण/निर्माण करने से रोका जाये। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने स्थानीय लेखपाल सुशील तिवारी को कड़ी फटकार लगायी और उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कर शिकायत का निस्तारण कराया जाये। इसी प्रकार शिकायतकर्ता विजय कुमार निवासी रामापुर थाना फतनपुर ने शिकायत किया कि विपक्षी राम समुझ बिन्द जबरियन गुन्डई के दम पर प्रार्थी की भूमिधरी पर पक्की बाउण्ड्री बना लिये है। प्रार्थी के कहने व सुनने पर विपक्षी आमादा फौजदारी पर उतारू हो जाते है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कर शिकायत का निस्तारण करायें। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त अन्य शिकायतों के सम्बन्ध डीएम ने उपजिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों हस्तगत करते हुये निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने राजस्व प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों को भी फटकार लगायी और कहा कि राजस्व प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। भूमि विवादों के प्रकरणों की जांच पूरी निष्पक्षता एवं पात्रता के साथ की जाये, गलत आख्या कदापि न लगायी जाये, यदि किसी भी प्रकरण में गलत आख्या लगायी जायेगी तो सम्बन्धित अधिकारी से जांच कराये जाने पर यदि लेखपाल दोषी पाया जायेगा तो सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त मौके पर जाकर आज ही कम से कम 1 या 2 शिकायतों का निस्तारण कराते हुये तहसील को सूचित करें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। शिकायकतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारियों से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जो लेखपाल जांच करने जाते है उससे यदि सन्तुष्ट नही है तो दूसरे लेखपाल व कानून को भेजकर जांच करायी जाये और पात्रता के अनुसार शिकायत का निस्तारण करायें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जो भी शिकायकर्ता अपनी शिकायत लेकर आयें उनकी शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुने, प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें और प्रत्येक दशा में पीड़ित को न्याय मिले। इस दौरान उपजिलाधिकारी रानीगंज विमल कुमार, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।