मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उठाये लाभ, 19 फरवरी तक करें आनलाइन आवेदन- जिला समाज कल्याण अधिकारी।

जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन की तिथि 02 मार्च की गयी निर्धारित
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन एवं निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा जनपद प्रतापगढ़ हेतु 1444 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष योजनान्तर्गत अभी तक 953 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु दिनांक 02 मार्च 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की सामूहिक विवाह हेतु पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी 19 फरवरी 2025 तक आनलाईन आवेदन पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in पर कर सकते है जिससे सत्यापनोपरान्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम एटीएल ग्राउण्ड में सम्पन्न कराया जा सके।