आलोक आजाद बने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक

आलोक आजाद बने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक
प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ के जांबाज़ व्यक्तित्व आलोक आजाद को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का राष्ट्रीय संरक्षक घोषित किया गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष पंडित विजय नारायण भट्ट ने आलोक आजाद को मनोनयन पत्र देकर इसकी घोषणा की
भट्ट ने कहा कि आलोक आजाद द्वारा सनातन के क्षेत्र में सक्रिय एवं सराहनीय योगदान को देखते हुए उन्हें महासभा का राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत किया गया है। हम आशा करते हैं कि आलोक आजाद अपनी क्रियाशीलता, कर्मठता एवं क्षमता का पूर्ण सदुपयोग करते हुए सनातन के उत्थान हेतु महासभा की राष्ट्रीय टीम के साथ समन्वय स्थापित कर धर्म हित में कार्य करते हुए महासभा को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।इस अवसर पर आलोक आजाद ने अध्यक्ष पंडित विजय नारायण भट्ट जी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ! साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि वह अपनी पूर्ण ऊर्जा के साथ सनातन हित के कार्यों को सदैव समाज में बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। आलोक आजाद के राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत होने पर उनके पैतृक जनपद प्रतापगढ़ में खुशी की लहर है। श्री आजाद के परिजनों , शुभचिंतकों एवं मित्रों द्वारा लगातार बधाई संदेश उनको मिल रहे हैं जिससे श्री आजाद अभिभूत हैं*।