उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
कुंडा में आज से हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता -अधिवक्ता की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज हैं अधिवक्ता
प्रतापगढ़, कुंडा। साथी की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने तालाबंदी कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहगढ निवासी अखिलेश यादव तहसील में अधिवक्ता है। उनका आरोप है कि दो जनवरी की शाम चार बजे वह जैसे ही तहसील से अपने मार्केट पहुंचे। इसी बीच कुंडा कोतवाली से सिपाही विशाल मौर्या व मोरध्वज पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। कारण पूछने पर जबरन गाड़ी में बिठा लिए और कोतवाली ले गए। वहाँ पर घसीटते हुए माँ बहन की बद्दी बद्दी गलियां दी और जमकर मारा पीटा। जिससे उसके दांत से खून निकलने लगा। शिकायत करने पर जिंदगी बर्बाद करने व फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी थी।
इसकी जानकारी होने पर तहसील के अधिवक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया था। इस पर सीओ अजीत सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करा दिया। दूसरे दिन फिर अधिवक्ताओं ने तहसील में हंगामा किया तो एसडीएम व सीओ ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन उसके एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार त्रिपाठी व महामंत्री दयाशंकर मिश्र की अगुवाई में तहसील में बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से तहसील में तालाबंदी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। बैठक में संयुक्त मंत्री प्रकाशन उमाकांत निर्मल, कोषाध्यक्ष रवि कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरवानी, केके सिंह, कौशलेश पांडे, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अरुण कुमार दुबे, सिद्धनाथ, एसएन यादव, जेपी सिंह भगवत प्रसाद मौर्य आदि मौजूद रहे। संयुक्त मंत्री प्रकाशन उमाकांत निर्मल ने बताया कि हड़ताल की सूचना एसडीएम के साथ ही डीएम व एसपी समेत अधिकारियों को दे दी गई है।