महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में आग, आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचे

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में आग, आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचे
प्रतापगढ़,15 फरवरी। महाकुंभ से लौट रहे स्नानार्थियों की कार में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान भीषण आग लग गई। घटना कुंडा इलाके के सरयू नगर में हुई। कार में सवार महिला समेत आधा दर्जन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। कार में रखा बैग, पैसा इत्यादि सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे। सुबह-सुबह सीएनजी नहीं मिलने पर उन्होंने अवैध रूप से संचालित दुकान पर रिफिलिंग कराई। इस दौरान कार में आग लग गई और वह आग का गोला बन गई।
आग लगने पर कार में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। ड्राइवर भी झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कार से दूर किया और फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अवैध गैस रिफिलिंग के आरोप में दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।