ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की दिशा व दशा बदली है: भूपेन्द्र पाण्डेय कांग्रेस ने शुरू करेगी "वोट चोर-गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान। यत्र तत्र सर्वत्र सर्वमान्य है भारत की राष्ट्र भाषा हिन्दी - ओम प्रकाश प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर ग्रामसभा की समस्या पर विचार। प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार का कहर हुआ भीषण सड़क हादसा हिंदी सिर्फ भाषा नहीं हमारे देश की आत्मा है - न्यायमूर्ति ग्रामीण नेतृत्व विकास हेतु प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न। प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के भोरई का पुरवा एवं डड़वा गांव के ग्रामीणों का नाम वोटर लिस्ट में नह... सरकारी कुप्रबन्धन के कारण खाद तथा बिजली पानी को लेकर जनता हो उठी है त्रस्त- प्रमोद तिवारी राजनीति के समुद्र में जनसत्ता का मंथन जारी इस बार निकल सकता है मोती
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

सरकारी कुप्रबन्धन के कारण खाद तथा बिजली पानी को लेकर जनता हो उठी है त्रस्त- प्रमोद तिवारी

राज्य सभा में उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों को समय से यूरिया खाद न मिल पाने के कारण चावल उत्पादन को लेकर निराशाजनक हालात बन रहे हैं।

सरकारी कुप्रबन्धन के कारण खाद तथा बिजली पानी को लेकर जनता हो उठी है त्रस्त-प्रमोद तिवारी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लालगंज प्रतापगढ़, 14 सितम्बर।

राज्य सभा में उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों को समय से यूरिया खाद न मिल पाने के कारण चावल उत्पादन को लेकर निराशाजनक हालात बन रहे हैं।

उन्होने कहा कि कृषि क्षेत्र में सरकार के कमजोर प्रबंधन के कारण अभी से ही राष्ट्रीय स्तर पर चावल उत्पादन घटने का अनुमान बेहद चिंताजनक है। वहीं उन्होने कहा कि बिजली की आपूर्ति के क्षेत्र में भी सरकार के दावे रोज निराशाजनक तस्वीर लिये हुए है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सर्वाधिक कटौती के चलते आम आदमी से लेकर कारोबारी क्षेत्र तक हलाकान हो रहा है।

शनिवार को यहां कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार ढ़ह रह अर्थव्यवस्था को लेकर भी तगड़ा वार किया। उन्होनें कहा कि डॉलर के मुकाबले रूपये का लगातार टूटना घरेलू मुद्रा की कमजोरी केंद्र की बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी अक्षमता है। उन्होने कहा कि रूपया 84.47 के सर्वाधिक निचले स्तर पर गिरा है।

उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में लड़खड़ाहट के चलते इस समय खुदरा मंहगाई बढ़ने से घरेलू क्षेत्र में रोजमर्रा की चीजों के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं। उन्होने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती भी मोदी सरकार के राज में पूंजीपतियों की मुनाफाखोरी पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि दैनिक उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनियों ने सीधेतौर पर जीएसटी दरों में कमी के अनुपात में एमआरपी घटाने से साफ मना कर दिया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की कमजोर विदेशनीति के कारण देश दुनिया में पीएम की बातों का भरोसा पूरी तरह उठ चुका है।

उन्होने कहा कि आधार को सुप्रीम फैसले के बाद बारहवें दस्तावेज के रूप में मंजूरी मिलना निर्वाचन आयोग की जिद पर करारा तमाचा है। उन्होनें कहा कि निर्वाचन आयोग का रवैया पूरी तरह से अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने का दिखा है।

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और सम्पूर्ण विपक्ष लोकतंत्र में मतदाताओं के मौलिक अधिकार को सुरक्षित व सुनिश्चित बनाए रखने के लिए पूरी तरह अडिग है।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने देश के नये उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को जीत पर शुभकामनाएं भी दी हैं।

उन्होने संसद के राज्यसभा की कार्रवाई के संचालन में नए उप राष्ट्रपति को सभापति के रूप में विपक्ष की ओर से रचनात्मक सहयोग का भरोसा भी दिलाया। उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होनें विपक्षी एकता की मजबूती का भी दावा ठोंका।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि पिछली बार उप राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष को छब्बीस प्रतिशत मत मिले थे। उन्होने कहा कि इस बार मजबूत विपक्षी एकता के चलते विपक्ष को डेढ़ गुना अधिक चालीस प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं।

उन्होने कहा कि लगातार मजबूत हो रही विपक्षी एकता मोदी सरकार के लिए खतरे की घंटी का आगाज है। उन्होने कहा कि भाजपा उप राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग को खुद कबूल कर रही है। उन्होने कहा कि इससे भी विपक्ष के वोट चोरी के मुददे को और मजबूत नैतिक बल मिल सका है।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भारत के नक्शे के चारों तरफ जिस तरह से लोकतंत्र पर आघात पहुंच रहा है। वह बेहद चिंताजनक है। उन्होने कहा कि पडोसी देश श्रीलंका, म्यांमार, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में लोकतंत्र समाप्त होना वैश्विक परिवेश में गंभीर स्थिति उत्पन्न कर गया है। उन्होने कहा कि डॉ0 अम्बेडकर, पं0 जवाहरलाल नेहरू व पूर्ववर्ती सरकारों ने देश के लोगों को मताधिकार का सुरक्षित अधिकार संरक्षित किया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि व्यक्ति के मताधिकार से उसे अपनी खुशी और नाराजगी जाहिर करने का मिलने वाला मौका ही देश के लोकतंत्र की परिपक्वता बनाए हुए है। वहीं उन्होनें पीएम मोदी की घेराबंदी करते हुए कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार की नीतियों में अपरिपक्वता के कारण घरेलू एवं बाहरी मोर्चे पर लगातार हताशाजनक स्थिति बनी हुई है।

इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे। दर्शन पूजन कर यहां उन्होने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा संचालित करायी जा रही पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति का भी अवलोकन किया।

कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए उन्होने सरकार की खामियों को जनता के बीच दमदारी से उजागर करने का मंत्र भी फूंका।

रामपुरखास के मनौती सीमा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू व पार्टी ब्लाक अध्यक्ष दृगपाल यादव की अगुवाई में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होने रांकी, रेहुआ लालगंज, सांगीपुर, मांदीपुर आदि स्थानांे पर भी लोगों से मुलाकात किया।

मांदीपुर में पार्टी कार्यकर्ता मैनुद्दीन के हाल ही में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक जताया।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, दारा सिंह, बीएन सिंह, इं0 सुनील पाण्डेय, संजय सिंह, जय सिंह, कृष्णानंद त्रिपाठी, मुरलीधर तिवारी, छोटे लाल सरोज, शेरू खां, प्रभात ओझा, राजू पाण्डेय, धीरेन्द्र पाण्डेय, सिंटू मिश्र, रामू मिश्र आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button