प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 12 बोर की बंदूक, 2 जिन्दा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया

प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिले के थाना रानीगंज क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अभियुक्त इन्जमामुल पुत्र माजिद निवासी रामपुर आधारगंज थाना दिलीपपुर पर जमीनी विवाद में फायरिंग करने का आरोप है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 12 बोर की बंदूक, 2 जिन्दा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
अभियुक्त पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना रानीगंज प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह और स्वाट टीम/सर्विलांस सेल के सदस्य शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराध और अराजकता के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कानून-व्यवस्था में विघ्न डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अपराधियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड दिलाया जाएगा।