राजा, राजन और आनंद कुंडा क्षेत्र में बरसेगा परमानंद
हेलीकॉप्टर से बरसेगा फूल श्रृंगवेरपुर तीर्थ स्थल को मिला नया आनंद, आयोजक ने आमंत्रण देने में किया हजारों मील की यात्रा

राजा, राजन और आनंद कुंडा क्षेत्र में बरसेगा परमानंद
• कुंडा विधानसभा के परानुपुर गांव में 11 अक़दूबर से शुरू होने जा रही भव्य रामकथा, कलश यात्रा में हजारों भक्तों के शामिल होने की सूचना
•हेलीकॉप्टर से बरसेगा फूल श्रृंगवेरपुर तीर्थ स्थल को मिला नया आनंद, आयोजक ने आमंत्रण देने में किया हजारों मील की यात्रा
ग्लोबल भारत डेस्क : कुंडा विधानसभा के परानुपुर गांव में होने जा रही रामकथा ने जो चर्चा बटोरी वो वर्षों तक याद की जाएगी। प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में आज कल राजा राजन और आनंद की ही चर्चा है। राजन जी महराज को अपने सम्मुख पाने और उनके मुखारविंद से श्रीराम कथा का रसपान करने के लिए लोग व्याकुल है, उन्हें प्रतीक्षा है उस घड़ी की जब विश्व विख्यात कथा वाचक और सनातन के वाहक के सामने बैठकर कथा सुनने का अवसर मिलेगा। कथा आयोजक आनंद पांडे निवासी परानुपुर ने जिस युवा अवस्था में अध्यात्म से प्रेरित होकर इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया है, वह अपने में न सिर्फ याद रखा जाएगा बल्कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर एक ख्याति दिलाएगा जिसकी उन्होंने ने कल्पना भी नहीं की होगी।
राजा भैया का संरक्षण ही किसी कार्यक्रम के सफलता की गारंटी
कुंडा विधायक राजा भैया अपने क्षेत्र में किसी भी कार्यक्रम को अगर अपना संरक्षण दे दें तो उसका सफल होना तय मन जाता है। आनंद पांडे के इस रामकथा आयोजन को राजा भैया का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए इस आयोजन के चरम पर पहुंचने और अपनी अद्भुत छाप छोड़ने के लिए इस का सफल होना तय है।
हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
10 अक्टूबर को कथा के पूर्व निकलने वाली कलश यात्रा जो कथा स्थल से श्रृंगवेरपुर के लिए निकलेगी उस पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कीजियेगा। आयोजक ने इसके लिए जरूरी अनुमति प्राप्त कर लिया है। वहीं कथा सुनने के लिए क्षेत्र के चारों तरह आमंत्रण पत्र दिए जा चुके है। यही नहीं क्षेत्र के तमाम सक्षम लोग और जनसत्ता दल के नेताओं ने अपने गांव इलाके के लोगों के लिए अपने स्तर से साधन की व्यवस्था किया है। जो कथा सुनने वाले लोगों को निःशुल्क कथा स्थल तक पहुंचाएगी।