पुलिस, स्वाट टीम और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ ,दो बदमाश के पैर में लगी गोली
रेल यात्रियो से लूट पाट,चोरी,गुंडा एक्ट समेत 10 से अधिक गंभीर मामलों में वांछित थे दोनों आरोपी ।
प्रतापगढ। खबर प्रतापगढ़ से है एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में पुलिस, स्वाट टीम और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुआ मुठभेड़ ,दो बदमाश के पैर में लगी गोली। कराया गया जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती। रेल यात्रियो से लूट पाट करने,चोरी ,गुंडा एक्ट समेत 10 से अधिक गंभीर मामलों में वांछित थे दोनों बदमाश ।

पूरा मामला – थाना कोहंडौर क्षेत्र के मदाफरपुर कोनी नहर के पास पुलिस व स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी दीपक यादव और आदित्य उर्फ महेश घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। मौके से तमंचा, कारतूस, ₹12,200 व सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई। दोनों पर प्रतापगढ़ व जीआरपी में 10 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए दीपक यादव व आदित्य यादव मूल रूप से लखनपुर बाजूपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड के निवासी हैं। और लंबे समय से लंभुआ बाजार सुल्तानपुर में रह रहे थे ।दोनों के ऊपर प्रतापगढ़ और जीआरपी मुरादाबाद में चोरी समेत कुल 10 मामले दर्ज हैं।
बाइट– शैलेंद्र लाल (अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़)



