सात महीने से गायब भैंस हुई प्रयागराज से बरामद
दिलीपपुर थाना क्षेत्र में सात महीने पहले चोरी हुई भैंस को पुलिस ने बरामद कर लिया है

प्रतापगढ़ ,8 जुलाई। दिलीपपुर थाना क्षेत्र में सात महीने पहले चोरी हुई भैंस को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पिपरी खालसा निवासी हरिओम प्रकाश मिश्र की भैंस 24-25 दिसंबर 2024 की रात घर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने विशेष सूत्रों के आधार पर भैंस को प्रयागराज के टिकरी शीतल पुर में गिरिजा शंकर शर्मा के घर से बरामद किया। चोर श्यामू शर्मा पुत्र गिरिजा शंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-
बरामदगी के मुख्य बिंद–भैंस चोरी की घटना-24-25 दिसंबर 2024 की रात पिपरी खालसा में हरिओम प्रकाश मिश्र की भैंस चोरी हो गई थी।– *भैंस बरामद:* पुलिस ने विशेष सूत्रों के आधार पर भैंस को प्रयागराज के टिकरी शीतल पुर में गिरिजा शंकर शर्मा के घर से बरामद किया।– *चोर गिरफ्तार:* श्यामू शर्मा पुत्र गिरिजा शंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-
अन्य चोरों की तलाश: पुलिस अन्य चोरों की तलाश कर रही है, जिनमें दिलीपपुर क्षेत्र के चलाकपुर और गांवपाटी के लोग शामिल हैं।
पुलिस ने भैंस को उसके मालिक हरिओम प्रकाश मिश्र को सौंप दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। दिलीपपुर क्षेत्र में आए दिन होने वाली भैंस चोरी की घटनाओं पर पुलिस की नजर है, और अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
