प्रतापगढ़ में डीएम का बड़ा एक्शन, SIR में लापरवाही पाए जाने पर दो बीएलओ और एक प्रधानाचार्य को किया निलंबित
पुनरीक्षण में लापरवाही पर एफआईआर की दी चेतावनी

डीएम ने सभी मतदाताओं से SIR फॉर्म भरने की अपील,
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी का बड़ा एक्शन, SIR में लापरवाही पाए जाने पर दो बीएलओ और एक प्रधानाचार्य को किया निलंबित, पुनरीक्षण में लापरवाही पर एफआईआर की दी चेतावनी…..
बाइट — डीएम शिव सहाय अवस्थी।
पूरा मामला। प्रतापगढ़ में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने रानीगंज और पट्टी विधानसभा के कई मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में लापरवाही सामने आने पर दो बीएलओ और एक प्रधानाचार्य को तुरंत निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया की प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ बभनमई में गणना प्रपत्र घर-घर न बांटे जाने और सभी फॉर्म विद्यालय में पड़े मिलने पर डीएम ने बीएलओ विनय कुमार शुक्ला, प्रणव उपाध्याय और अनुपस्थित मिले प्रधानाचार्य हिमांशु त्रिपाठी पर कार्रवाई के निर्देश दिए।डीएम ने बाकी विद्यालयों—भागीपुर, बीजेमऊ, उडैयाडीह और गड़ौरी खुर्द—में भी पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की और बीएलओ को सख्त चेतावनी दी कि लापरवाही मिली तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 4 दिसंबर तक चल रहे इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है। उन्होंने मतदाताओं से गणना प्रपत्र अवश्य भरने की अपील की।




