बीट स्तर पर पुलिसिंग मजबूत होगी : एसपी दीपक भूकर
जिले ड्रोन के मामले हैं केवल अफवाह, अफवाहों पर ना ध्यान दें-- एसपी ।

बीट स्तर पर पुलिसिंग मजबूत होगी: एसपी दीपक भूकर
जिले ड्रोन के मामले हैं केवल अफवाह, अफवाहों पर ना ध्यान दें– एसपी ।।
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। शनिवार शाम 5 बजे सई कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीट स्तर पर पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से हो सके। एसपी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई पुलिसकर्मी अपराधियों से सांठगांठ में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने थानाध्यक्षों को भी सचेत करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बेझिझक अपनी समस्याएं पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि अपराध नियंत्रण और न्याय सुनिश्चित करने में पुलिस की भूमिका और अधिक प्रभावी बन सके।
बाइट — दीपक भूकर एसपी प्रतापगढ़।