उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान
अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया। चार घंटे तक बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया
प्रतापगढ़ , 27 दिसंबर। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया। चार घंटे तक बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। पहले दिन चिलबिला से जोगापुर तक 301 दुकानों में तोड़फोड़ कर अतिक्रमण हटाया गया।
महाकुंभ के रूट पर अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर अतिक्रमण के कारण यातायात जाम की समस्या बढ़ गई थी। इसके अलावा, ओवरब्रिज के नीचे सर्विसलेन बनाने के लिए भी अतिक्रमण हटाने की जरूरत थी।
प्रशासन की ओर से तहसीलदार, सीओ सिटी, पीएसी और पुलिस बल के साथ बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए इस अभियान को सफल बताया जा रहा है।