चिलबिला स्थित वृद्ध आश्रम का अपर जिला जज ने किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर अपर जिला जज ने जताई नाराजगी
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्ध आश्रम की व्यवस्था के विषय में निरीक्षण एवं मौजूद वृद्ध जन से की गई वार्ता
प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पवार अपर जिला जज ने महुली चिलबिला स्थित वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया गया।
जिसके अंतर्गत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्ध आश्रम की व्यवस्था के विषय में निरीक्षण एवं मौजूद वृद्ध जन से वार्ता की गई। निरीक्षण के दौरान कमियों सचिव द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जिसके अंतर्गत मानसिक व शारीरिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को स्वस्थ व्यक्तियों के साथ रखा गया है, जो घोर लापरवाही है जिससे बीमारी का संक्रमण दूसरे वृद्धो में भी हो सकता है ।शौचालय में स्वच्छता का अभाव पाया गया, कुछ वृद्धो द्वारा बताया गया कि वह स्थानीय निवासी हैं एवं उनके बच्चे जनपद मुख्यालय पर ही कार्य करते हैं ,जिसका सचिव द्वारा संज्ञान लिया गया। वृद्ध आश्रम में मौजूद कर्मचारियों को कमियों को सुधारने एवं स्वच्छ वातावरण बनाने के निर्देश दिए गए।