मारपीट में घायल युवक की इलाज दौरान हुई मौत,मृतक के भाई का आरोप स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है पोस्टमार्टम
मारपीट में घायल युवक की इलाज दौरान हुई मौत,मृतक के भाई का आरोप स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है पोस्टमार्टम
प्रतापगढ़। थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के नि० ग्राम बिझला का रहने वाले योगेंद्र यादव ने बताया कि बीते 28 जून को समय करीब 8 बजे दिन में पीड़ित घर के बगल बाग में दबंग पड़ोसी वीरेन्द्र यादव, शुभम व सत्यम यादव नाली खोदने लगे तो पीड़ित के छोटे भाई हीरामणि यादव ने मौके पर जाकर उन्हें रोका तो उपरोक्त लोगों ने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए लाठी डण्डा व धारदार हथियार से मारने लगे,पीड़ित ने बचाने गया तो उसे भी मारा पीटा गया था जिसमे बाद उसके खिलाफ थाने में जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था, मारपीट के कारण पीड़ित के भाई के सिर पर गम्भीर चोटें आयी थी।जिनका इलाज कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय जौनपुर से चल रहा था पीड़ित का आरोप है कि उसके छोटे भाई का इलाज दौरान आज 12 जनवरी 2025 को समय करीब सुबह 7 बजे भाई हीरामणि यादव की मृत्यु हो गयी है,भाई की डेड बाडी घर पर रखी है। पीड़ित योगेंद्र यादव ने आरोप है कि पोस्टमार्टम कराने हेतु थाना पर सूचना दिया और थाना आसपुर देवसरा में जाकर तहरीर भी दिया लेकिन पुलिस ने तहरीर नही लिया।
बाइट — पीड़ित योगेंद्र यादव प्रतापगढ़




