ब्रेकिंग
यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी बंद होने की कगार पर पंहुचा प्राथमिक स्कूल सुरसना को बचाने की कवायद, प्रधान ने लिखा महानिदेशक को पत्र सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र झूठ व बकवास का पुलिन्दा- प्रमोद तिवारी डीएम की सख्ती का दिखा असर, 626 हैण्डपम्प हुये रिबोर व 1077 हैण्डपम्प की हुई मरम्मत श्रीमती सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कार्रवाई और आरोप पत्र के विरोध में क... बरई ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार विकास को लगेगा पंख
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन एन आई सी के मीटिंग हाल में हुआl बैठक के उपरांत 8 सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया l

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 19 मार्च।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन एन आई सी के मीटिंग हाल में हुआl बैठक के उपरांत 8 सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया l

बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता माननीय श्री राहुल गांधी जी के उठाए गए सवाल पर चुनाव आयोग द्वारा दिनांक-18/03/2025 को आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र को जोड़े जाने के लिए आदेश का एक पत्र जारी किया है, जिसका स्वागत इंडिया गठबंधन के साथियों ने किया l

श्री त्रिपाठी ने जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग किया कि प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोहंग पट्टी ग्रामसभा में गिधारा गांव के लोगों को सई नदी होने की वजह से वोट देने के लिए 15 किलोमीटर घूमकर गिधारा, बैजलपुर, बिहारगंज, ककरहा, जगेशरगंज, लोहांगपट्टी जाकर वोट देना पड़ता है, जिससे वोट प्रतिशत बहुत कम हो जाता है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार काशीराम कॉलोनी, भोरई का पुरवा में मतदाताओं का नाम न तो शहर में है और न ही गांव में है। उन्होंने अनुरोध किया कि कृपया जांच कराकर वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाए जाने हेतु आदेश देने का कष्ट करे l

उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक बूथ पर नाम बढ़ाने व घटाने के लिए प्रमुख त्योहारों के आसपास जैसे होली दीपावली एवं ईद में वोटर लिस्ट के लिए कैंप लगाया जाए ताकि जो लोग रोजी रोजगार के चक्कर में घर से दूर रहते हैं उनका भी नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जा सके l

बैठक में जनपद के सभी उप जिलाधिकारी सहित इंडिया गठबंधन के साथी समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, सपा कोषाध्यक्ष अश्वनी सोनी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपाध्याय, बसपा से सादिक अली सहित उपस्थित रहे l

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button