ब्रेकिंग
संगठन सृजन अभियान' के तहत 'जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकांत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का हमला लोकतंत्र में काला अध्याय- प्... सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़राजनीति

कौन कर रहा है राजा भैया को बदनाम करने की साजिश ?

जिन्होंने लगाया आरोप वो सब अपनी बात से मुकरे, साजिस के पीछे का कौन है मास्टर माइंड

कौन कर रहा है राजा भैया को बदनाम करने की साजिश ?

जिन्होंने लगाया आरोप वो सब अपने आरोपों से मुकरे, साजिस के पीछे का कौन है मास्टर माइंड

Global भारत न्यूज़ डेस्क, पट्टे की जमीन पर कब्जे का आरोप लगाना और मीडिआ के सामने अनर्गल प्रलाप करने के पीछे की कहानी महज 24 घंटे जे भीतर निकल कर सामने आ गयी जब आरोप लगाने वालों ने स्थानीय मीडिआ के सामने आकर आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए राजा भैया और गोपाल भैया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा की हमको बरगला कर ये आरोप लगवाया गया तो सवाल उठता है की जिस शख्सियत पर आरोप लगाया गया है, वो इन भोले भाले ग्रामीणों के बूते की बात नही उसके पीछे सोची समझी साजिस की बू नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला जिस पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

कुंडा तहसील के बरियांवा गांव के लोगों को सड़क के बगल पट्टे की जमीन आवंटित की गयी थी। उस पर निर्माण का प्रयास करने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगा देने के बाद ग्रामीण लखनऊ पंहुचते है फिर एक लोकल चैनल पर राजा भैया और उनके प्रतिनिधि पर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए बयान देते है। इस बात की खबर जब एमएलसी प्रतापगढ़ गोपाल जी को लगी तो उन्होंने पूरे मामले का नजदीक से अध्ययन किया और सभी पट्टे धारको को कहा की आप अपने पट्टे की जमीन पर जो निर्माण करना हो करिये कौन रोक रहा है। इसके बाद वही लोग अपने लखनऊ के बयान से ये कहकर पलट गये की उनसे वो बाते कहलवायी गयी थी।

अब सवाल वही है की आखिर इसके पीछे की पटकथा कौन लिख रहा है। कौन है जो फर्जी तरीके से राजा भैया और उनके प्रतिनिधि पर बेहूदा सवाल खड़ा कर रहा है। क्या इसके पीछे कोई राजनितिक गहरी साजिस है या महज बदनाम करके कोई अपना उल्लू सीधा करना चाह रहा है। जिस तरह से जेल मे निरुद्ध नेता के सोसल मीडिआ अकॉउंट से इसका प्रसार हुआ और लोगों मे इस बात की चर्चा हुयी, उससे साफ समझ मे आ रहा है की इस आरोप के पीछे एक गहरी साजिस समझ मे आ रही है। फिलहाल राजा भैया पर लगे बेबुनियाद आरोप महज 48 घंटे मे दम तोड़ दिये और साजिश कर्ता भी लगभग लगभग लोगों को समझ मे आ गया।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button