ब्रेकिंग
सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, वजह बनी पॉकेट मनी और रोज़ की डांट कुटुंब प्रबोधन के अंतर्गत माधव नगर, प्रयाग दक्षिण में परिवार सम्मेलन सम्पन्न।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात

यूपी गुंडा मुक्त हुआ,माफिया मुक्त हुआ -सीएम योगी

सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात

यूपी गुंडा मुक्त हुआ,माफिया मुक्त हुआ – सीएम योगी।

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर लैम्ड करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम मावला देवी धाम पहुंचकर दर्शन किया इसके उपरांत व शहर के जी ऐसी मैदान पहुंचे जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 550 करोड़ की 116 परियोजनाओं की सौगात दी और लोकार्पण शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को लैपटॉप वितरण किया। वही वन जिला वन योजना के तहत वाला फैक्ट्री लगाने के लिए उन्होंने लाभार्थियों को 25-25 हज़ार का  ऋण का चेक वितरित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत माँ बेल्हा देवी धाम के ऐतिहासिक धरा को नमन करने के साथ किया। यह ज़िला पौराणिक और ऐतिहासिक है,यहां के स्वतत्रा सेनानीओ ने देश की आज़ादी में अहम योगदान किया । जिले के आँवला उत्पाद देश के कोने कोने में पहुंच रहा है। कनेक्टिविटी के लिए देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे करीब 40 किलोमीटर प्रतापगढ़ से होकर गुजर रहा है। अयोध्या को जोड़ने वाला सिक्स लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग बनकर तैयार हो रहा है। उन्होंने सपा पर निशाना साधा और कहा कि पहले की सरकारों में दंगा होता था और आज माफिया मुक्त प्रदेश हो रहा है। अगर कोई बेटी बहन की इज़्ज़त पर हाथ डाला तो उसका अगले चौराहै पर काम तमाम मिलगया। बेटियो की सुरक्षा सरकार की प्रार्थमिकताओ में सुमार है। आज संतुष्टिकरण का लेवल बढ़ा है। जिससे व्यापारी निर्भीक होकर काम कर रहे है। सपा पर साधा निशाने हुआ कहा गरीबो को मिलने वाली योजनाओं में घोटाला और हर तरफ माफिया राज हावी था।

उन्होंने सपा और कांग्रेस का पर निशाना साधते हुयए कहा कि आज जो इनका गठबंधन है वह इंडिया गठबंधन नही बल्कि एंटी इंडिया गठबंधन है। जब इनकी सरकारें थे तो दंगे करवाया जाता था और हिंदुओं का शोषण किया जाता है। भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के सभी का विकास हो रहा है। आज एकिकरण की बजाय सन्तुष्टिकरण का कार्य किया जा रहा है।आज खेतो में अच्छी फसल उगे इसके लिए पानी को हेड से टेल तक पहुंचाया जा रहा है।

मंच से बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ-

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कार्यक्रम को लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया ,जनपद वासियों का माँ बेल्हा देवी धाम के सौंदरीकरण से खुश है और अब यहाँ कॉरिडोर बनाने की मांग कर रहे है। मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के बाद जिले के लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं और जनपद में दी गई करीब 550 करोड रुपए की सौगात से काफी प्रभावित हैं जिले के लोगों का मन है कि इससे जनपद का संपूर्ण विकास होगा और न सिर्फ जिले में बेरोजगारी घटेगा बल्कि जिला धीरे-धीरे विकसित हो रहा है।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button