नगरीय निकायों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये- डीएम।
नगरीय निकायो के आय के श्रोतों को बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये- डीएम।

धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण के कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करायें लापरवाही मिलने पर होगी कार्यवाही- डीएम।
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी नें कैम्प कार्यालय के सभागार में नगरीय निकाय की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी से नगरीय निकायों में आय के श्रोत के सम्बन्ध में जानकारी ली और नगरीय निकायों में आय के श्रोत को कैसे बढ़ाया जा सके के सम्बन्ध में समस्त ईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने नगरीय निकायों में हाउस टैक्स कब लास्ट में कब रिवाइज्ड किया गया है इसको देखकर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि नगरीय निकायों में आटो स्टैण्ड, साइकिल स्टैण्ड जो अवैध रूप से संचालित है उनका निरीक्षण कर लें तथा टेण्डर कराकर लाइसेन्स निर्गत कर आय के श्रोत बढ़ाये। उन्होने राज्य वित्त,15वें वित्त की समीक्षा की। वन्दन योजना में धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण की समीक्षा कर निर्देशित किया कि वन्दन योजना के तहत धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण के कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये, यदि निरीक्षण के दौरान कमियां पायी जायेंगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
नगरीय निकायों में निर्माणाधीन कान्हा गौशाला के कार्यो की समीक्षा कर निर्देशित किया कि जिन नगरीय निकायों में कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है वहां पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर गोवंशों को संरक्षित किया जाये और उनके भरण पोषण हेतु व्यवस्था करायी जाये और जिन नगरीय निकायों मे गौशाला हेतु जमीन की उपलब्धता नही हो पायी है सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों से समन्वय कर 15 दिन के अन्दर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर निदेशालय को प्रस्ताव भेजा जाये।
गौशालाओं के निर्माण की गुणवत्ता यदि ठीक न हो तो हैण्डओवर न किया जाये। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय निकाय की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को कड़े निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालय एवं पिंक शौचालय की साफ-सफाई बेहतर रखे, यदि किसी भी प्रकार की शिकायत पायी जायेगी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि नगरीय निकायों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये, साफ-सफाई के सारे उपकरण, सामग्री पर्याप्त मात्रा में रहे। कहीं पर भी कूड़ा-कचरा इकट्ठा न रहे, सभी नगरीय निकायों में प्रकाश आदि की व्यवस्था रहे। समस्त ईओ सुबह-शाम क्षेत्र में निकले और अपने नगर निकायों का निरीक्षण करे तथा जो भी कमियां दिखाई दें उसे दुरूस्त करायें। निदेशालय से समन्वय बनाकर रखें जिससे किसी भी कार्य में कोई भी समस्या न होने पाये और कार्य समय से किये जा सके। नगरीय निकायों में यदि कार्य गुणवत्तायुक्त पूर्ण हो गया है तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को भुगतान समय से कर दिया जाये। पीएम स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अपनी प्रगति में सुधार लाये। एलबीसी पंकज श्रीवासतव को निर्देशित किया गया कि बैठक की बुकलेट ठीक ढंग से बनायें, समस्त नगरीय निकायों की योजनाओं की मानीटरिंग नियमित करते रहे। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने डूडा विभाग के योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, पीओ डूडा देश दीपक सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद राकेश कुमार, समस्त नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।