उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़प्रयागराजलखनऊ
कॉलेज जा रही छात्रा को अगवाकर मांगी पांच लाख की फिरौती
(प्रतापगढ़ उदयपुर,)। कॉलेज जा रही बीए की छात्रा को बदमाशों ने रास्ते में अगवा कर लिया। उसके भाई को फोटो के साथ मैसेज भेजकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उदयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा सांगीपुर स्थित एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे। कोई पता नहीं चला तो परिवार के लोग परेशान होने लगे। शाम को छात्रा के भाई के मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इसका उसे मैसेज भी भेजा गया। रुपये न देने पर छात्रा को जान से मार देने की धमकी दी गई। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर ननौती निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है