ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की दिशा व दशा बदली है: भूपेन्द्र पाण्डेय कांग्रेस ने शुरू करेगी "वोट चोर-गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान। यत्र तत्र सर्वत्र सर्वमान्य है भारत की राष्ट्र भाषा हिन्दी - ओम प्रकाश प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर ग्रामसभा की समस्या पर विचार। प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार का कहर हुआ भीषण सड़क हादसा हिंदी सिर्फ भाषा नहीं हमारे देश की आत्मा है - न्यायमूर्ति ग्रामीण नेतृत्व विकास हेतु प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न। प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के भोरई का पुरवा एवं डड़वा गांव के ग्रामीणों का नाम वोटर लिस्ट में नह... सरकारी कुप्रबन्धन के कारण खाद तथा बिजली पानी को लेकर जनता हो उठी है त्रस्त- प्रमोद तिवारी राजनीति के समुद्र में जनसत्ता का मंथन जारी इस बार निकल सकता है मोती
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

रामपुर खास के लिए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना की ओर से सात सड़कों को मिली चार करोड़ की सौगात।

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में पक्की सड़क के निर्माण के लिए करोड़ो की सौगात मिली है।

रामपुर खास के लिए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना की ओर से सात सड़कों को मिली चार करोड़ की सौगात।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज, प्रतापगढ़, 7 फरवरी।

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में पक्की सड़क के निर्माण के लिए करोड़ो की सौगात मिली है।

धार्मिक स्थली गुम्मौर देवी धाम समेत क्षेत्र की मुख्य सड़कों से पुरवों के लिए पक्के मार्ग के निर्माण के लिए शासन ने चार करोड़ रूपये की मंजूरी प्रदान की है।

अब रामपुरखास के कई पुरवों में भी ग्रामीणों को चमचमाती काली सड़क से आवागमन की जल्द सहूलियत मिल सकेगी।

इन सड़कों को पिच मार्ग बनाए जाने के लिए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इन मार्गो को पक्की कराए जाने के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत प्रस्ताव सौंपते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ शासन में लगातार पैरवी की।

शासन के अनुसचिव शिवकुमार की ओर से पांच फरवरी को निर्गत हुए शासनादेश में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इसके तहत सांगीपुर ब्लाक के नसीरपुर ननौती से अधार का पुरवा लगभग एक किलोमीटर के लिए बहत्तर लाख चौबीस हजार, इसी ब्लाक के पूरे भाव सिंह का पुरवा नौ सौ मीटर संपर्क मार्ग के पचहत्तर लाख चौवालिस हजार, वहीं लालगंज ब्लाक के बरीबोझ में बड़ा राजा का पुरवा आठ सौ मीटर संपर्क मार्ग के लिए तिरपन लाख छियालिस हजार, देल्हूपुर के गड़रियन का पुरवा आठ सौ मीटर संपर्क मार्ग के लिए तिरपन लाख छियालिस हजार, उधरनपुर की छः सौ मीटर मुस्लिम बस्ती संपर्क मार्ग के लिए उन्तालिस लाख अठहत्तर हजार, समापुर में खीरी बभनउटी पांच सौ मीटर संपर्क मार्ग के लिए तैंतीस लाख बत्तीस हजार, असरही के मां गुम्मौर देवी छः सौ मीटर संपर्क मार्ग के लिए तैतीस लाख इक्तीस हजार की धनराशि स्वीकृत हुई है।

विधायक आराधना मिश्रा मोना ने उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि गांवों से पुरवों को पक्की सड़क से जोड़ने का उनका मिशन मजबूत हुआ है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क संसाधन में करोड़ों की सौगात की जानकारी पर गुरूवार को रामपुरखास में खुशी का माहौल दिखा।

यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने विज्ञप्ति में दी है।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button