ब्रेकिंग
शिक्षा उन्नति का सरल माध्यम- अपर जिला जज बकरी चोर के गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ 41 चोरी की बकरियां बरामद प्रत्येक विकास खण्ड से एक विद्यालय को चिन्हित कर आदर्श विद्यालय के रूप चयन मेंं किया जाय- डीएम। नगरीय निकायों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये- डीएम। बीजेपी राष्ट्रपति पद की गरिमा को लेकर असंवेदनशील- प्रमोद तिवारी जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन करके जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा। शैक्षिक ढ़ांचे की मजबूती के साथ रामपुर खास में बुनियादी विकास भी दिखाई देगा- मोना मजदूर को पीटने, धमकी देने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकद... राज एग्लो वैदिक विद्यालय में मां सरस्वती का हुआ पूजन- अर्चन
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़। यूपी एसटीएफ ने ₹50 हज़ार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार,जेल

प्रतापगढ़। यूपी एसटीएफ ने ₹50 हज़ार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार,जेल

प्रतापगढ़ ,12 जनवरी। दिलीपपुर में एसटीएफ यूनिट कानपुर टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने थाना दिलीपपुर पुलिस के सहयोग से 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त शमसाद पुत्र मुस्तफा उर्फ कुचुरी को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि शमसाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक थोक व्यापारी के 500 बोरी गेंहू को गबन करने की योजना बनाई थी। इस मामले में पहले ही 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

शमसाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज प्रयागराज महोदय द्वारा 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। शमसाद का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें कई मामले दर्ज हैं।

इस मामले में सीओ पट्टी ने बताया कि शमसाद की गिरफ्तारी के लिए टीम ने कई दिनों तक उसकी तलाश की। आखिरकार, दिनांक 12 जनवरी 2025 को थाना दिलीपपुर क्षेत्र के दोहरी तिराहा इटवा नहर से शमसाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

Pratapgarh news
Gangestar shamshad

लखनऊ एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की कानपुर यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ के थाना दिलीपपुर में दर्ज मामले का वांछित अपराधी शमशाद पुत्र मुस्तफा उर्फ कुचुरी दोहरी चौराहा इटवा नहर के पास किसी से मिलने आने वाला है और फिर मुंबई भागने की योजना बना रहा है।

सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शमशाद ने बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है और 21 जुलाई 2024 को अपने साथियों के साथ मिलकर 600 बोरी गेहूं से भरे ट्रक को लूट लिया था।

आरोपी ने खुलासा किया कि लूटे गए गेहूं को जौनपुर में छिपा दिया गया था और ट्रक को फतनपुर में लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था। स्थानीय पुलिस ने इस मामले का अनावरण करते हुए लूटा गया माल बरामद कर लिया था और घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। शमशाद तब से फरार चल रहा था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button