पंचवटी के वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध पर्यावरण के संरक्षण का लिया संकल्प

पंचवटी के वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध पर्यावरण के संरक्षण का लिया संकल्प
प्रतापगढ़। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शनिदेव धाम मंदिर परिसर में पूर्व रोपित पंचवटी के वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर पंचवटी के संरक्षण व संवर्धन हेतु संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने कहा कि आज तक हम सभी द्वारा जितने भी पौधरोपण किया गया है उन सभी का संरक्षण संवर्धन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। रक्षाबंधन के पर्व पर शनिदेव धाम पहुंचे स्वयं सेवकों ने सर्वप्रथम पंचवटी का साफ सफाई की तदुपरांत रोपित वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध कर पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय भाषा अभियान के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ ईकाई के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल एडवोकेट, आशुतोष पाण्डेय, राहुल शर्मा सहित आदि रहे।