डीएम एवं एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस कुण्डा में सुनी जनता की समस्यायें, 25 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भेजकर भूमि विवादों का निस्तारण करायें-डीएम।

डीएम एवं एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस कुण्डा में सुनी जनता की समस्यायें, 25 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भेजकर भूमि विवादों का निस्तारण करायें- डीएम ।।
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। कुण्डा तहसील में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम शिव सहाय अवस्थी एवं एसपी डा0 अनिल कुमार ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान के निर्देश दिये। कुण्डा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 307 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से राजस्व विभाग की 25 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया एवं शेष मामलों को सम्बन्धित अधिकारियों को सौपते हुये गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिय गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 307 शिकायतों में से 172 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 66, विकास विभाग से 26, समाज कल्याण विभाग से 04, शिक्षा विभाग से 04, स्वास्थ्य विभाग से 04 एवं 31 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की कम शिकायतें प्राप्त हुई है वह सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त मौके पर जाकर उसकी जांच एवं निराकरण कराते हुये मुख्यालय के लिये प्रस्थान करेगें। डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये समय सीमा में निस्तारित करें। भूमि विवाद प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुये त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, शासन का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे, सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से हो। उन्होने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील कुण्डा परिसर में कार्यालय उप निबन्धक कुण्डा भवन का शिलान्यास भी किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी कुण्डा, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।