प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा,दो की मौत
साली का बर्थडे पार्टी मनाने के बाद जौनपुर जाते वक्त हुआ हादसा

प्रतापगढ़,19 जुलाई। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जौनपुर के त्रिलोचन सराय बदलापुर निवासी राहुल गौतम (22) शुक्रवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से ससुराल आया था।
साली के जन्मदिन की पार्टी के बाद रात करीब 12 बजे तीनों वापस लौट रहे थे। धरौली पुल के पास आसपुर दाऊदपुर संपर्क मार्ग पर बने स्पीड ब्रेकर से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में बाइक चला रहे राहुल गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे विशाल गौतम और अखिलेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपुर देवसरा पुलिस ने घायलों को अमरगढ़ सामुदायिक केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान अखिलेश की भी मौत हो गई। विशाल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। इस हादसे से मृतकों के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
