डीएम एवं एसपी ने सई नदी के तट के पास दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
विसर्जन स्थल पर गड्ढा खोदा गया है, क्षतिग्रस्त विर्सजन मार्ग को भी किया गया ठीक

डीएम एवं एसपी ने सई नदी के तट के पास दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। नगर पालिका परिषद् बेल्हा-प्रतागपढ क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल सई नदी तट एस०टी०पी० के पास होगा, जहां गड्ढा खोदायी, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था का जोरो से कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने विर्सजन स्थल की तैयारी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आवागमन स्थल को देखा गया तो मार्ग पर बिजली का खम्भा लगा हुआ था जिसे हटाकर साइड में लगाने हेतु निर्देशित किया जिससे मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की घटना न घटित होने पाये। विसर्जन स्थल पर गड्ढा खोदा गया है, क्षतिग्रस्त विर्सजन मार्ग को भी ठीक किया गया। यहां साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई। गड्ढे के चारो तरफ बैरिकेटिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।