स्कूल जाते वक्त बस-कार भिड़ंत में तीन महिला शिक्षिकाओं समेत चालक की मौत
नारामऊ में हाईवे कट पर हुआ हादसा, बाइक सवार एक और शिक्षक भी हुआ घायल

स्कूल जाते वक्त बस-कार भिड़ंत में तीन महिला शिक्षिकाओं समेत चालक की मौत
नारामऊ में हाईवे कट पर हुआ हादसा, बाइक सवार एक और शिक्षक भी हुआ घायल
कानपुर, मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही 3 शिक्षिकाओं को अहसास तक नही हुआ रहा होगा की अभी सड़क दुर्घटना मे उनकी मौत होने वाली, नारामऊ जीटी रोड हाईवे कट पर हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमे चार जिंदगियां काल के गाल मे समा गयी। सरकारी स्कूल में कार्यरत तीन महिला शिक्षिकाओं और कार चालक की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है।
कैसे हुआ हादसा ?
मंगलवार को सुबह करीब 7:30 बजे कल्याणपुर निवासी कार चालक विशाल द्विवेदी (25) कार से तीन शिक्षिकाओं को स्कूल छोड़ने उन्नाव कीओर* ले जा रहा था। नारामऊ में दलहन रोड के पास हाईवे कट पर जैसे ही कार सीएनजी भरवाने के लिए मुड़ी पहले बगल से गुजर रही बाइक से टकरा गई। बाइक सवार सरकारी शिक्षक अशोक कुमार पनकी निवासी इस टक्कर मे गंभीर रूप से घायल हो गए।
उसी समय सामने से आ रही प्राइवेट ट्रैवल्स की बस भी कार की जोरदार तरीके से भिड़ गई।
टक्कर मे शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा (30) निवासी कल्याणपुर
शिक्षिका अंजुला मिश्रा निवासी बर्रा और शिक्षिका ऋचा अग्निहोत्री निवासी गोवा गार्डेन व कार चालक विशाल द्विवेदी 25 साल निवासी कल्याणपुर गंभीर रूप घायल हो गये कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई सभी लोग अंदर ही फंस गए। सूचना पर पंहुची
बिठूर पुलिस ने राहगीरों की मदद से चारों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायल
आकांक्षा और अंजुला को हैलेट अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, वहीं कार चालक विशाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य शिक्षिका ऋचा अग्निहोत्री की हालत गंभीर थी, उन्हें रामा अस्पताल मंधना में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
घायल बाइक सवार अशोक कुमार का इलाज अब भी रामा अस्पताल में जारी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया, वहीं शिक्षा विभाग में भी शोक की लहर फैल गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दिया है।