ब्रेकिंग
पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकांत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का हमला लोकतंत्र में काला अध्याय- प्... सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, वजह बनी पॉकेट मनी और रोज़ की डांट
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कराया करोड़ों की सड़क परियोजना का समारोहपूर्वक हुआ भूमिपूजन।

विधायक मोना के हाथों साढ़े चार किलोमीटर लम्बे तीन करोड़ चौदह लाख सैतीस हजार रूपये की लागत से सड़क परियोजना की सौगात पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।

विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कराया करोड़ों की सड़क परियोजना का समारोहपूर्वक हुआ भूमिपूजन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लालगंज प्रतापगढ़; 9 जून।

विधायक मोना के हाथों साढ़े चार किलोमीटर लम्बे तीन करोड़ चौदह लाख सैतीस हजार रूपये की लागत से सड़क परियोजना की सौगात पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को सड़क संसाधन से जुड़ी करोड़ों रूपये की विकास परियोजना का समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया।

लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित करायी जाने वाली यह सड़क हाईवे परियोजना कैथौला वीरशाहपुर हाईवे से देल्हूपुर रानीगंज हाईवे के आगे क्षेत्र में बरीबोझ, राजा का पुरवा नहर की पटरी होते हुए कामापुर सरैंया पूरे दीवान कैथौला सम्पर्क मार्ग को संतृप्त करेंगी। इटहा मोड़ पर हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी में विधायक आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य नये पक्के मार्ग का भूमि पूजन किया।

इटहा की बाग में आयोजित बड़ी जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ बहुमुखी विकास का पहिया रामपुरखास में अनवरत चमक लिए दिखेगा।

उन्होने कहा कि विधायक मोना के लगातार प्रयास से क्षेत्र को सड़क परियोजनाओं के साथ जनांकाक्षी विकास की तेजगति से यह निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश का सबसे विकसित क्षेत्र बन रहा है। उन्होने कहा कि विकास के मजबूत वातावरण के साथ हर व्यक्ति के मान सम्मान व अधिकार की सुरक्षा सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने आपरेशन सिन्दूर को दुनिया के लिए भारतीय सेना के पराक्रम की भी स्वर्णिम सफलता कहा। उन्होने कहा कि सेना के शौर्य के चलते देश का स्वाभिमान मजबूत हुआ है। वहीं उन्होने मोदी सरकार पर सैन्य सफलताओं के राजनीतिकरण पर भी हमला बोला।

उन्होने कहा कि सरकार की अदूरदर्शी नीतियों के कारण आज अर्थव्यवस्था डगमगा गयी है। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस नये पक्के मार्ग के निर्मित होने से अंचल के कई बड़े गांव के साथ पुरवों व मजरों के लोगों को अब बेहतर आवागमन की सुविधा मिल जाएगी।

उन्होनें कहा कि क्षेत्र की जनता के लगातार मजबूत समर्थन के चलते चिकित्सा, पेयजल, बिजली व शिक्षा के क्षेत्र में आज रामपुरखास प्रदेश का सबसे आत्मनिर्भर क्षेत्र होने का गौरव लिए हुए है।

कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ताजा रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कमजोर वर्ग के बच्चों में मोदी राज में कुपोषण को बेहद चिन्ताजनक कहा।

उन्होने कहा कि गरीबी रेखा के मानकों को साफ सुथरी इच्छाशक्ति के साथ सरकार समयबद्ध पूरा करे। जनसभा का संयोजन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।

ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज व पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन विशिष्ट अतिथि रहे। प्रधान कबीरदास की अगुवाई मंे ग्रामीणों ने सड़क परियोजना को लेकर सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।

इसके पहले महिमापुर मोड़ पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में सभासदों ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

लालगंज कैम्प कार्यालय पर सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने संयुक्त रूप से जनसमस्याओं की सुनवाई भी की।

वहीं अनेहरा में पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भी विधायक आराधना मिश्रा के साथ राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी शामिल हुए।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, रामचंद्र तिवारी, पप्पू तिवारी, भइयाराम तिवारी, नन्हें खां, ब्रम्हजीत सिंह, नन्हें खां, रामू मिश्र, राजू पाण्डेय, हृदय नारायण मिश्र, अतुल शुक्ल, शशीन्द्र शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, केशवदत्त पाण्डेय, मो0 इस्लाम, हाजी अनवर अली, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, शौकत अली, मालती सरोज, भूपेन्द्र यादव राजू, आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button