ब्रेकिंग
लालगंज में महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि मनाई गई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा कैंडिल जलाकर अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई... प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ वामपंथी नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में प्रतापगढ़ पट्टी में हुए गोलीकांड के घ... कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया। सांगीपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों पर लगा अवैध वसूली का आरोप,पीड़ित ने की एसपी से शिकायत विधायक, डीएम व सीडीओ ने खुरपका मुंहपका अभियान की टीकाकरण टीम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पट्टी में चर्चित गोलीकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज जेल
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

पट्टी पुलिस ने लूट,रंगदारी,धोखाधड़ी के शामिल तीन शातिर बदमाशों को लूट के 50,000 रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार

थाना पट्टी पुलिस टीम ने अभियुक्तों को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत बांधवा बाजार से मझौली गांव के तरफ जाने वाले रोड के बगल तालाब के पास से किया गिरफ्तार

पट्टी पुलिस ने लूट,रंगदारी,धोखाधड़ी के शामिल तीन शातिर बदमाशों को लूट के 50,000 रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार

थाना पट्टी पुलिस टीम ने अभियुक्तों को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत बांधवा बाजार से मझौली गांव के तरफ जाने वाले रोड के बगल तालाब के पास से गिरफ्तार किया।

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डाॅ० अनिल कुमार* द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पट्टी अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उ0नि0 अनिश कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान,मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी में तीन शातिर अभियुक्त को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत बांधवा बाजार से मझौली गांव के तरफ जाने वाले रोड के बगल तालाब के पास से गिरफ्तार किया।

पूरा मामला। पीड़ित से अभियुक्तों ने डबल पैसे करने बात करके ने धोखाधड़ी करते हुए वादी से रुपये छीन लिए थे । जब वादी अभियुक्तों से पैसे मांगता था तो अभियुक्तों द्वारा वादी को जान से मारने की धमकी दी जाती थी । वादी जब अभियुक्तों के घर पैसे मांगने के लिए गया तो अभियुक्तों द्वारा असलहा दिखाते हुए जबरन बसूली कर रुपये छीन लिए एवं वादी को जान से मारने की कोशिश की गई।जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0116/ 25 धारा 308 (5) / 309 (4) / 318 (4) /352/351(2)317 (2) बीएनएस बनाम सात अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button