जिला कारागार में अपर जिला जज द्वारा नव निर्मित लीगल एड क्लीनिक का किया गया उद्घाटन
जेल में निरूद्ध कैदियों को मिलेगी कानूनी मदद-- सुमित पवार एडीजे

जिला कारागार में अपर जिला जज द्वारा नव निर्मित लीगल एड क्लीनिक का किया गया उद्घाटन
लीगल एड क्लीनिक द्वारा जेल में निरूद्ध कैदियों को मिलेगी कानूनी मदद– सुमित पवार एडीजे
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। आज सुमित पंवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार पर नव निर्मित लीगल एड क्लीनिक ‘ का उद्घाटन किया गया। जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के माध्यम से कारागार पर लीगल एड क्लीनिक का संचालन किया जाता है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा कारागार के बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की जाती तथा गरीब व जरूरतमंद बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। विगत कई वर्षों से लीगल एड क्लीनिक हेतु पृथक कक्ष की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस दिशा में कार्यवाही करते हुए कारागार मुख्यालय से वित्तीय व प्रशासनिक अनुमति प्राप्त कर पूर्व निर्मित कक्ष का जीर्णोद्धार कराकर लीगल एड क्लीनिक के रूप में विकसित किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ आज सचिव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर आफताब अहमद अंसारी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल महावीर यादव, असिस्टेंट चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अभय प्रताप सिंह, असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल ज्योति शुक्ला व रजनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
सचिव सुमित पंवार द्वारा आज fssai का 4 स्टार रेटिंग के साथ ” Eat Right Campus ” certificate भी जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी को औपचारिक रूप से प्रदत्त किया गया । FSSAI ( Food Safety and Standard Authority of India) के नेतृत्व में ‘Eat Right Campus’ पहल का उद्देश्य जेल, अस्पताल, सुरक्षा प्रतिष्ठानों, कॉलेज, विश्वविद्यालयों में सुरक्षित, स्वस्थ और टिकाऊ भोजन प्रणाली को बढ़ावा देना है। इसके तहत फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन प्रतापगढ़ और थर्ड पार्टी एजेंसी की संयुक्त टीम द्वारा 13 फरवरी 2025 को कारागार की भोजन व्यवस्था का प्री ऑडिट किया गया था तथा ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर fssai द्वारा 4 स्टार रेटिंग के साथ Eat Right Campus certificate जारी किया गया है। जबकि विगत वर्ष 2023-24 में कारागार को 3 star रेटिंग प्राप्त थी। अतः दृष्टव्य है कि कारागार प्रशासन ने प्रयास करके एवं बंदियों के लिए उपलब्ध भोजन व्यवस्था जैसे सफाई, स्वच्छता, स्वचालित मशीनों के उपयोग आदि पर ध्यान दिया जिसका परिणाम रहा कि कारागार को अगले 2 वर्षों के लिए भोजन की व्यवस्था एवं गुणवत्ता के लिए 4 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।