उत्तरप्रदेशगाज़ीपुर
अंसारी के करीबी अफजल की 1.51 करोड़ की संपत्ति कुर्क
डुगडुगी बजाकर पुलिस ने की कार्रवाई
गाजीपुर। मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत मऊ पुलिस ने फिर से एक बार बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली।
पुलिस ने गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में स्थित अफजल के मकान और फार्म हाउस को जब्त कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजाकर संपत्ति कुर्क करने की औपचारिक घोषणा की। थाना दक्षिण टोला की पुलिस ने यह कदम गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत उठाया है। अफजल पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने और संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
बाइट _ अंजनी कुमार पांडेय (सीओ सिटी मऊ)