लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष एवं शक्ति का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह संपन्न।
लायंस क्लब इंटरनेशनल 321- E के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ.डॉ अर्पण धर दुबे ने दोनों क्लब की पी.एस.टी सहित पूरी टीम के पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई।

लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष एवं शक्ति का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह संपन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 14 अक्टूबर।
लायंस क्लब इंटरनेशनल 321- E के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ.डॉ अर्पण धर दुबे ने दोनों क्लब की पी.एस.टी सहित पूरी टीम के पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई।
लायंस क्लब प्रतापगढ़ “हर्ष एवं शक्ति” का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह का यह कार्यक्रम कटरा चौराहा स्थित शिवा मैरिज लॉन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रतापगढ़ “हर्ष” के अध्यक्ष ला०आशुतोष त्रिपाठी एवं शक्ति की अध्यक्ष ला०कुसुम गुप्ता पिंकी दयाल ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ०अर्पण धर दुबे ने कहा कि लायन क्लब इंटरनेशनल अंतर्राष्ट्रीय सेवा संगठन है जो अपने सदस्यों के माध्यम से विश्व के 200 से अधिक देशों में सामुदायिक परियोजनाएं संचालित कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब का आदर्श वाक्य “हम सेवा करते हैं”।
उन्होंने कहा कि हमारे लायंस सदस्यों में नेतृत्व क्षमता तथा सेवा के प्रति समर्पण है । उन्होंने क्लब के सदस्यों से सामाजिक सेवा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहने के लिए कहा।
समारोह में उपमंडल अध्यक्ष प्रथम एम. जे. एफ.लायन उदय चंदानी ने सभी पदाधिकारियों को दीक्षा दिलायी।
उपमंडल अध्यक्ष द्वितीय एम.जे.एफ. लायन उमेश चंद कक्कड़ ने नवीन सदस्यों को बताया कि 26 अक्टूबर को वाराणसी में एक दीक्षा समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिससे इंटरनेशनल डायरेक्टर 500 से अधिक नवीन सदस्यों को दीक्षा देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रांड एंबेसडर एम.जे.एफ.सी. ए.लायन सौरभ कांत श्रीवास्तव ने लायंस इंटरनेशनल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया की 210 देश में लायंस क्लब इंटरनेशनल अपनी पताका लहरा रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन एस.के.शुक्ला ने क्लब के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर आचार्य पंडित आलोक मिश्रा द्वारा गणपति का आवाहन कर किया गया तथा आरची पांडे द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। ला०सरिता पाल द्वारा ध्वज वंदना की गई, तथा एम.जे.एफ. ला०कुंवर बहादुर सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं ला० संतोष भगवन द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया।
इस अवसर पर ला० लाल जी चौरसिया द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय एवं ला०आलोक सिंह द्वारा धन्यवाद स्थापित किया गया।
समारोह का संचालन ला० डॉ श्याम शंकर शुक्ल “श्याम” द्वारा किया गया।
समारोह में अतिथि को “हर्ष” के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, सचिव ला०आर.बी.सिंह, कोषाध्यक्ष ला०अशोक प्रताप सिंह, शक्ति के अध्यक्ष कुसुम गुप्ता, सचिव प्रमिला शुक्ल द्वारा प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
जोन चेयरपर्सन डॉ अवंतिका पांडे को शक्ति के अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में हर्ष के संस्थापक सदस्य ला०सतीश शर्मा, वरिष्ठ ला०सी.यस. मिश्रा, ला०रामेश्वर पांडेय, ला० दिनेश प्रताप सिंह, ला०के पी सिंह, ला०राजेश बहादुर पाल, ला०अरविंद सिंह, ला० डॉ क्षितिज श्रीवास्तव, ला०सुभाष सोनी, ला०हरि शंकर सिंह हैप्पी, ला०पवन भगवन, ला०अनिल पांडे, तथा ला० शक्ति के समस्त पदाधिकारी एवं लायंस को गौरव से ला०डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा, ला० शिशिर खरे व अवध से लाइन संतोष पांडे सहित पी.एस. टी. मौजूद रही।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित तमाम शुभचिंतकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आलोक पांडेय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सौरभ पांडे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री श्री अच्युतानंद पांडे, अखिलेश मिश्रा, अविनाश मिश्रा, सचिन हिंदू, मनोज कुमार शर्मा, अनुराग प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, अशोक कुमार पटेल एडवोकेट, सौरभ पांडेय, लायंस क्लब हर्ष के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष ला०आशुतोष त्रिपाठी सहित पूरी पी.एस.टी., सचिन ला० आरबीसी एवं कोषाध्यक्ष ला० अशोक प्रताप सिंह का अंग वस्त्र, फूल माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।