जल निकासी के मामले ने इस कदर पकड़ा तूल की हीरागंज नगर पंचायत के दो भाजपा नेता और उनके समर्थक आये आमने सामने

जल निकासी के मामले ने इस कदर पकड़ा तूल की हीरागंज नगर पंचायत के दो भाजपा नेता और उनके समर्थक आये आमने सामने
बाहरी गुंडे बुलाकर अपनी हत्या कराने का आरोप लगा रहे भाजपा नेता पप्पन सिंह, गाली गलौज और गहमा गहमी का वीडीओ हुआ सोसल मीडिआ पर वायरल
घरों से निकलने वाले पानी ने बाबागंज रोड पर गंध मचा रखा है, जिसकी समुचित सफाई की शिकायत पहले ही किये थे लेकिन नही हुयी सुनवाई
गुरुवार को जब ईओ को बुलाकर समस्या के बारे मे बात किया तो अधिकारी ने तत्काल मे सफाई कराने मे जताई असमर्थता बोला सस्पेंड करवा दीजिये लेकिन इतनी तेजी से नही हो पायेगा
इसी बात को लेकर गर्म हुआ माहौल, उसी बीच जब पंहुचे उदय पांडे तो मामला हो गया गरम, आपस मे भिड़ गये समर्थक
उतनी समस्या नही थी जितना हुआ हंगामा चीख चीख कर माहौल गरम कर दिये भाजपा नेता पप्पन सिंह मारपीट और भिड़ी भिड़ा के बाद मामला हुआ गरम
दोनो पक्षों की साधती और बीच बचाव करती रही पुलिस, सत्तापक्ष की हनक मे दोनो दल अब पुलिस करे भी तो क्या, दो लोगों को हिरासत में लेने की सूचना
चेयरमैन प्रतिनिधि उदय पांडे और पूर्व उपा. काशी प्रांत किसान मोर्चा पप्पन सिंह के बीच एक दल मे रहकर 36 का आंकड़ा रहता है
आगे आगे देखिये होता है क्या