व्यवस्था की कमियों को आईना दिखाते है पत्रकार बोले बाबागंज विधायक विनोद सरोज
इंडियन प्रेस काउंसिल का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कुंडा मे आयोजित

व्यवस्था की कमियों को आईना दिखाते है पत्रकार बोले बाबागंज विधायक विनोद सरोज
इंडियन प्रेस काउंसिल का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कुंडा मे आयोजित
प्रतापगढ़, सरकार और व्यवस्था की कमियों पर प्रकाश डालकर उन्हे सिस्टम के संज्ञान मे लाने का काम करते है पत्रकार कुंडा मे आयोजित इंडियन प्रेस कौंसिल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे सबको सम्बोधित करते हुए बाबागंज के विधायक व जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज ने कही। कुंडा बस स्टैंड पर आयोजित इस कार्यक्रम मे नव निर्वाचित कुंडा इकाई को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में कुंडा तहसील के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे वहीं कई सामाजिक शख्सियत भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि विनोद सरोज विधायक बाबागंज ने उपस्थित पत्रकार समूह को आश्वस्त किया की किसी भी हालात में राजा भैया परिवार उनके साथ खड़ा हुआ है। राजा भैया के क्षेत्र में प्रेस परिवार के लोगों का हमेशा से सम्मान रहा और आगे भी बना रहेगा। कौंसिल के फाउंडर विद्या चरण मिश्रा “मुन्ना“ ने प्रेस परिवार के सभी लोगों समेत सभी अतिथिओं का आभार प्रकट किया और संगठन के लोगों से सामाजिक सरोकार के लिए काम करने की बात कही।
इस मौके पर राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कुंडा देश दीपक सिंह,चेयरमैन कुंडा शिव कुमार तिवारी, ब्लाक प्रमुख कुंडा संतोष सिंह और इंस्पेकटर कुंडा सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।