ब्रेकिंग
राष्ट्रीय सद्भावना समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ नगर के वीर सावरकर बस्ती में विजयादशमी उत्सव। लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष एवं शक्ति का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह संपन्न। प्रतापगढ़ नगर की सगरा अष्टभुजा नगर बस्ती में श्री विजयदशमी उत्सव। संघ का उद्देश्य है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो- सुभाष जिला कचहरी में व्याप्त समस्याओं को लेकर महिला अधिवक्ताओं की एक बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन मांधाता बाजार में संपन्न। अर्जुन बस्ती में विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन। सांगीपुर खंड में श्री विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव शिवाजी बस्ती, माधव नगर में सम्पन्न।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

नगर पंचायत कुंडा के रैन बसेरा में लटक रहा ताला,हंगामे के बाद पहुंची पुलिस

नगर पंचायत कुंडा का रैन बसेरा कागजों पर चल रहा है, ताला लटकने की वजह से राहगीर इस ठंड में पोस्ट ऑफिस तिराहे समेत खुले आसमान में रात बिताने को मजबूर है

प्रतापगढ़( कुंडा),15 जनवरी। कुंडा में ठंड की रात में श्रद्धालुओं को रैन बसेरे की दरकार थी, लेकिन नगर पंचायत द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का ताला लटकता मिला। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है।

मंगलवार की रात रैन बसेरा में रुकने पहुंचे श्रद्धालुओं ने ताला लटकता देख डीएम से शिकायत की, लेकिन ताला नहीं खुल सका। जिससे यात्रियों को पूरी रात ठंड में बितानी पड़ी। हीरागंज बाजार निवासी रोहित जायसवाल, सचिन जायसवाल और विदासीन की एक महिला मकर संक्रांति पर गंगा स्नान करने महाकुंभ प्रयागराज गए हुए थे। जहां से वापस लौटने में काफी देर हो गई। रात्री 11 बजे वह कुंडा पहुंचे तो उन्हें घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला।

इस घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है और वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम भरत राम ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर से हमें यह याद दिलाती है कि प्रशासन की लापरवाही किस तरह से आमजन को परेशान कर सकती है। यह घटना हमें यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम अपने समाज में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं।

इस घटना के बाद हमें यह उम्मीद करनी चाहिए कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगा। हमें यह भी उम्मीद करनी चाहिए कि हमारा समाज इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एकजुट होगा और शांति और सौहार्द को बढ़ावा देगा।।

Pratapgarh Rain basera
Kunda Rain basera

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button