हत्या का प्रयास, गाली गलौज व धमकी देने के अभियोग से संबंधित 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार
थाना कन्धई पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को भीटीकला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

हत्या का प्रयास, गाली गलौज व धमकी देने के अभियोग से संबंधित 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार
थाना कन्धई पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को भीटीकला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण व थाना कन्धई प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उ0नि0 विनीत प्रजापति मय हमराह हे0का0 बद्री नारायण सिंह, का0 पिंटू चौहान, का0 बृजभान चौहान द्वारा* देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कन्धई में पंजीकृत मु0अ0सं0-57/25 धारा 3(5), 109, 115(2), 352, 351(1), 351(2) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्तों, 1. गौरव उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय 2. आलोक उपाध्याय पुत्र संतोष उपाध्याय निवासीगण ग्राम सिकरी कानूपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ को थानाक्षेत्र कन्धई के भीटीकला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 विनीत प्रजापति मय हमराह हे0का0 बद्री नारायण सिंह, का0 पिंटू चौहान, का0 बृजभान चौहान, थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।