प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
थाना पट्टी पुलिस द्वारा अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना पट्टी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र के ग्राम मरियमपुर से गिरफ्तार किया गया।
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक, डॉ० अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण व थाना पट्टी प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह का0 धर्मेन्द्र यादव, सर्वेश कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी में पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 137(2), 87, 123, 64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र बरसाती राम गौतम निवासी नादी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ को थानाक्षेत्र पट्टी के ग्राम मरियमपुर से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम का विवरण-उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह का0 धर्मेन्द्र यादव, सर्वेश कुमार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।