बाबा घुइसरनाथ धाम में क्षेत्रीय लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से लोग हुए मंत्रमुग्ध।
बाबा घुइसरनाथ धाम में 'राष्ट्रीय एकता महोत्सव' के प्रथम दिवस पर मंगलवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्रीय लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां दिखी।

बाबा घुइसरनाथ धाम में क्षेत्रीय लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से लोग हुए मंत्रमुग्ध।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़, 25 फरवरी।
बाबा घुइसरनाथ धाम में ‘राष्ट्रीय एकता महोत्सव’ के प्रथम दिवस पर मंगलवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्रीय लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां दिखी।
महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक रंगमंच से नेहरू युवा केंद्र तथा लखनऊ से सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल के कलाकारो ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
एनवाईके के नीरज शुक्ला का भजन “हारा हूं बाबा, पर तुझपे भरोसा है” सुन श्रद्धालु मंत्रमुग्ध दिखे।
वहीं नीरज का भजन आ गया “मैं दुनियादारी सारी आया छोड़ के” तथा बिरहा गायक जगन्नाथ यादव का भजन “जय हो भोलेनाथ बाबा घुइसरनाथ लीला तोहार न्यारी बा”।
वहीं शिवलाल प्रेमी का “भजनिया गावै के मन बा हुनर दे दे जननी” भी लोगों को पसन्द आया। सुजीत शर्मा तथा मनीष शर्मा व आशीष शर्मा का भी भजन तथा भोजपुरी व लोकगीत श्रद्धालुओं के बीच रंगत में दिखा।
महोत्सव में कलाकारो ने शिव ताण्डव तथा राधा कृष्ण भाव नृत्य की भी समां बांधी। कलाकारों के गीत तथा भाव मंचन को देख श्रद्धालु उत्साहित दिखे।
पहले दिन की शाम में कलाकारों के द्वारा एक से बढकर एक एकता व सदभावना से जुडी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक के साथ यहां महोत्सव का आगाज हुआ दिखा।
महोत्सव के प्रथम दिवस के कार्यक्रमों में कलाकारों का राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता एवं बाबा घुइसरनाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी उत्साहवर्धन करते दिखे।
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पिछले उन्तीस वर्षो से लगातार बाबा घुइसरनाथ की कृपा से यहां राष्ट्रीय एकता महोत्सव देश की एकता तथा अखण्डता को मजबूत पैगाम देता आ रहा है।
वहीं विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां देने वाले स्थानीय कलाकारों को महोत्सव आयोजन समिति की ओर से माल्यार्पण करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, दृगपाल यादव, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, रामकृपाल सरोज, आशीष उपाध्याय, आशुतोष मिश्र आदि रहे।