प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार, 5 पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद
कोतवाली मांधाता पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध विदेशी असलहा तस्करी करने वाले कुख्यात तस्कर को दबोच लिया

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार, 5 पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद
प्रतापगढ़। कोतवाली मांधाता पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध विदेशी असलहा तस्करी करने वाले कुख्यात तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजाराम पुत्र स्व. राम आधार निवासी सरायमुरार सिंह के रूप में हुई है। उसके पास से 5 पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद हुईं, जिनमें तीन विदेशी पिस्टल भी शामिल हैं। बरामद हथियारों पर “MADE IN GERMANY” और “.32 बोर MADE IN UNITED KING” अंकित है।
पुलिस जांच में सामने आया कि राजाराम के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। यह तस्करी गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
बाइट — दीपक भूकर एसपी प्रतापगढ़
एसपी दीपक भूकर ने सईं कॉम्प्लेक्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि तस्करी की इस चेन में शामिल सभी लोगों पर जल्द कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन एडिशनल एसपी पूर्वी विनय प्रभाकर साहनी, सीओ रानीगंज के नेतृत्व में मांधाता एसओ अरविंद कुमार सिंह व स्वाट प्रभारी अमित चौरसिया की टीम ने अंजाम दिया।
गजेहड़ी पुलिस चौकी के पास हुई इस गिरफ्तारी को जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है।