उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
शनि मंदिर निर्माण को अनशन पर बैठे पुजारी
(प्रतापगढ़. कुंडा,) के मवई बाईपास के पास स्थित शनिदेव मंदिर सड़क चौड़ीकरण के दौरान 15 अक्तूबर को तोड़ दिया गया। मंदिर के पुजारी चामुंडा योगी महंत उर्फ हिमाकांत का आरोप है कि एनएचएआई के ठेकेदारो ने मंदिर तोड़ते समय कहा था कि दूसरे स्थान पर बनवा देंगे,
लेकिन सड़क बनाने के बाद वह अपनी बात से मुकर गए। कई बार उन्होंने एनएचएआई और एसडीएम को मामले को लेकर लिखित शिकायती पत्र दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे वह आठ जनवरी की सुबह तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के पास में आमरण अनशन पर बैठे हैं।
पुजारी हिमाकांत का कहना है कि जब तक मामले का निराकरण नहीं होगा वह अनशन पर बैठे रहेंगे। उन्होंने एसडीएम से तोड़े गए मंदिर का निर्माण एनएचएआई से कराने की मांग की है।