राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव शिवाजी बस्ती, माधव नगर में सम्पन्न।
कार्यक्रम में नगर संघचालक श्रीमान विजय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान युगल किशोर जी, प्रधानाचार्य ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव शिवाजी बस्ती, माधव नगर में सम्पन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज, 12 अक्टूबर।
कार्यक्रम में नगर संघचालक श्रीमान विजय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान युगल किशोर जी, प्रधानाचार्य ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता ने अपने प्रेरक उद्बोधन में बताया कि डॉ. हेडगेवार जी ने कांग्रेस की तुष्टीकरण नीतियों से व्यथित होकर वर्ष 1925 की विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। उन्होंने मात्र 15 वर्षों में अपने जीवनकाल में संघ के कार्य को पूरे देश में विस्तार दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शाश्वत किशोर जी, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय ने किया।
शिवाजी बस्ती के स्वयंसेवकों ने भारी संख्या में उत्सव में भाग लिया।
उत्सव के उपरांत पथ संचलन शिवाजी बस्ती से प्रारंभ होकर न्याय नगर, शेरवानी लिगेसी, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, हरि स्वीट चौराहा, साकेत नगर, जयंतीपुर होते हुए पुनः शिवाजी शाखा स्थल पर सम्पन्न हुआ।
पथ संचलन के दौरान घोष की थाप पर स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर अनुशासन और उत्साह के साथ चल रहे थे। पूरे मार्ग में महिलाओं, बच्चों एवं नागरिकों ने छतों से पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
मार्ग के दोनों ओर नागरिक उल्लासपूर्वक “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष के साथ वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर रहे थे।
कार्यक्रम के उपरांत एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब पूर्व नगर करवाह श्रीमान रविंद्र जी ने कार्यक्रम स्थल पर फैले दोना-पत्तल को स्वयं उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। यह देखकर सभी स्वयंसेवक भी तत्परता से इस कार्य में लग गए और कुछ ही क्षणों में पूरा स्थल स्वच्छ हो गया।
यह दृश्य स्वयंसेवकों के संस्कार, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बन गया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रचारक श्री देवदत्त जी, नरेंद्र जी, रविंद्र जी, श्याम जी और चंदन जी की विशेष सक्रियता रही। संपूर्ण आयोजन नगर कार्यवाह श्रीमान उग्रसेन जी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव एवं पद संचलन का भव्य आयोजन माधव नगर के शिवाजी बस्ती में किया गया।