ब्रेकिंग
गरीब किसानों पर लगातार बढ़ रहा कर्ज- प्रमोद तिवारी। जिला कांग्रेस कमेटी का पद ग्रहण समारोह आज। विधायक मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजना का हुआ समारोहपूर्वक भूमिपूजन। कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित। 3 जुलाई को डीह बलई का निरीक्षण करेंगे लोकपाल मनरेगा 5000 सरकारी स्कूल मर्ज करने के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला पैदल मार्च। परंपरागत ढंग से मनाए त्योहार मुहर्रम के जुलूस को लेकर कुंडा थाने में हुई बैठक  भारत एक दर्शन, दृष्टि, और विचार है- प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मनगढ़ समेत कुंडा में हुआ योग कार्यक्रम राजा भइया के मार्गदर्शन में राजेश त्रिपाठी सोनी मोनी की सामाजिक सेवा का एक और उदाहरण।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

डेरवा बाजार के लक्ष्मी नारायण उत्सव वाटिका में आर एस एस की बैठक संपन्न।

बैठक में जिला कार्यवाह अजेय जी ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा किया और पूर्व माह के कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनवाई।

डेरवा बाजार के लक्ष्मी नारायण उत्सव वाटिका में आर एस एस की बैठक संपन्न।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 6 जनवरी।

बैठक में जिला कार्यवाह अजेय जी ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा किया और पूर्व माह के कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनवाई।

स्वच्छ कुम्भ-हरित कुम्भ २०२५ प्रयाग के महाअभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक स्वयंसेवक के घर से एक थाली एंव एक थैला का संग्रह करने का महाअभियान सम्पन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत हम ने मिलकर अपने जिले का लक्ष्य प्राप्त किया। इसी संग्रह को लेकर आज जिले की बैठक में समीक्षा हुई।

सतीश जी जिला प्रचारक जी ने हरित कुंभ पर संगठन की बनाई गई रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि संगठन ने समाज से ‘एक थैला और एक थाली’ का आग्रह पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया है। उन्होंने आग्रह किया कि इस योजना के तहत सभी स्वयंसेवकों को समाज के लोगों के बीच जाना चाहिए।

सभी स्वयंसेवको ने मिलकर जिले, विभाग, और खण्ड के दायित्वधारी कार्यकर्ता बंधुओं के साथ बैठकर योजना बनाई।

इस अवसर पर कुण्डा जिला के माननीय जिला संघचालक देवेंद्र सिंह जी, जिला कार्यवाह अजेय जी, सतीश जी जिला प्रचारक, शिवम् जी सह जिला कार्यवाह, विनोद जी विभाग सेवा प्रमुख, शशि भूषण जी विभाग मुख्य मार्गदर्शक, तथा जिला, विभाग एवं खंड के सभी कार्यकर्ता अधिकारी बन्धु मुनीश, राम सेवक, सर्वेश, बृजेश, विमलेश, शैलेन्द्र, चंद्रभान, मोहित, कौशल, अनिल आदि उपस्थित रहे।

अंत में जिला कार्यवाह श्रीमान अजेय मिश्रा ने सभी सम्मानित स्वयंसेवको के प्रति आभार व्यक्त किया।

“प्रदूषण मुक्त पर्यावरण युक्त कुंभ” अभियान के अंतर्गत अजेय मिश्रा जिला कार्यवाह ने आग्रह किया कि भंडारे में फाइबर युक्त पत्तल व पॉलीथिन आदि का प्रयोग न किया जाय । उन्होंने बताया कि भंडारों में संघ पर्याप्त थाली देगा एवं थैला देगा ।

बैठक लक्ष्मी नारायण उत्सव वाटिका डेरवा में हिमांशु मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button