श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, चार घायल
(प्रतापगढ़ कुंडा।) प्रयागराज में संगम की डुबकी लगाकर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में घायलों को सीएचसी में इलाज करा रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया।
oplus_2 रायबरेली के शिवपुरी खीरी गांव निवासी 52 वर्षीय विनय सिंह अपनी 49 वर्षीय पत्नी बाली सिंह, राम किशोर के 30 वर्षीय बेटे जितेन्द्र सिंह, उसकी 28 वर्षीय पत्नी प्रीती सिंह, प्रियंका सिंह, पूजा सिंह के साथ कार से महाकुम्भ प्रयागराज गए थे। बुधवार दोपहर में घर लौटते समय जैसे ही मानिकपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर हाईवे पर पहुंचे। कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर बने लोहे के डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें वह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एसओ दीप नारायण ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायबरेली रेफर कर दिया गया।