ब्रेकिंग
युवक की गोली मारकर हत्या: एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, एसपी ने घटना स्थल का लिया जायजा 5S फ़ार्म ने लॉन्च किया दुनिया का पहला मिलेट शरबत। मतदाता विशेष पुनरीक्षण का सरलीकरण किया जाए: डा० नीरज त्रिपाठी जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल प्रतापगढ़ ने सरकार द्वारा जारी श्रम संहिता का विरोध किया। भारत की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति ने विश्व को वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश दिया है: राष्ट्रपति द्रौपदी... प्रतापगढ़ में आरोही सोलर सॉल्यूशंस का भव्य उद्घाटन हुआ। कांग्रेस जनों ने संविधान दिवस पर बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर को याद किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 नवंबर को ब्रह्माकुमारीज़ की वार्षिक थीम विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्... प्रतापगढ़ में डीएम का बड़ा एक्शन, SIR में लापरवाही पाए जाने पर दो बीएलओ और एक प्रधानाचार्य को किया न... पड़ताल : दो भाई एक सपाई एक भाजपाई एक ही हत्या में दोनों बने आरोपी भेजे गए जेल
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

मातृशक्ति से होगा राष्ट्र व देशभक्ति का जन जागरण – ओम प्रकाशजी

श्रीमान ओम प्रकाश जी राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष पूर्ण होने पर प्रतापगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

मातृशक्ति से होगा राष्ट्र व देशभक्ति का जन जागरण – ओम प्रकाशजी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 7 नवम्बर।

श्रीमान ओम प्रकाश जी राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष पूर्ण होने पर प्रतापगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1936 में पुणे में विजयदशमी के दिन वंदनीया लक्ष्मी बाई केलकर उपाख्य मौसी जी ने एक संगठन की नींव डाली जो आज राष्ट्र सेविका समिति के नाम से ख्यातिलब्ध है।

विभाग प्रचारक ने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति एकमात्र ऐसा महिला संगठन है जिसकी रीति-नीति और कार्य पद्धति, उनके वात्सल्य युक्त व्यवहार ने अखिल भारत वर्ष में उसे मातृशक्ति का सर्वश्रेष्ठ संगठन बनाया।

उन्होंने कहा कि स्त्रियों को स्वसंरक्षणक्षम बनाकर उनमें मानसिक बल, शारीरिक दृढ़ता एवं बौद्धिक पात्रता विकसित कर उन्हें स्वराष्ट्र, स्वधर्म और गौरवशाली संस्कृति के वाहक के रूप में स्थापित करना इस संगठन के मूल में है।

स्त्री राष्ट्र की आधारशिला है इस सूत्र के साथ एक संगठन 90 वर्षों से अनथक, निरंतर महिलाओं को उनके पारिवारिक तथा राष्ट्रीय उत्तरदायित्व हेतु प्रशिक्षित कर रहा है।

वर्ष 1936 में पुणे में विजयदशमी के दिन वंदनीया लक्ष्मी बाई केलकर उपाख्य मौसी जी ने एक संगठन की नींव डाली जो आज राष्ट्र सेविका समिति के नाम से ख्यातिलब्ध है।

समिति का गौरवपूर्ण 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रतापगढ़ विभाग के केंद्र प्रतापगढ़ जिले में मात्र शक्तियों द्वारा आयोजित पथ संचलनपूर्ण उत्साह एवं ऊर्जा के साथ सभी बहनों ने लगभग 200 की संख्या में एकरूपता एक बध्यता के साथ सकुशल पूर्ण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यवाहिका प्रिया जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया जिसमें आदरणीय विभाग प्रचारक श्रीमान ओमप्रकाश जी का पाथेय सभी मातृशक्तियों को प्राप्त हुआ जिसके उपरांत ऊर्जा से ओत प्रोत सभी बहने कदम से कदम मिलाकर एकरूपता के साथ हादी हाल से प्रारंभ करके घंटाघर से श्री राम चौराहा होते हुए पंजाबी मार्केट के रास्ते पुनः हादी हाल पहुंचकर अपने संचलन को पूर्ण किया तत्पश्चात वंदे मातरम कार्यक्रम को 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी मातृ शक्तियों ने सामूहिक वंदे मातरम गायन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतापगढ़ पलक अधिकारी श्रीमती आभा मिश्रा जिला कार्यवाही का श्रीमती प्रिया त्रिपाठी , वैशालीजी, शालिनी जी, जया जी ऋचा जी,प्रीति जी सांभवी जी, सुनीला जी सहित सैकड़ों बहनें उपस्थित रहीं।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button