जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
बंदियों द्वारा निर्मित आंवला उत्पाद,आंवला जूस, आंवला अचार, आंवला मुरब्बा इत्यादि का किया अवलोकन

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। रिट पिटीशन संख्या 1404/2023 सुकन्या सांथा बनाम भारत सरकार में उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश 3 अक्टूबर 2024 के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी एवं अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को सुना एवं जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने महिला बैरक का निरीक्षण कर बन्दियों से उनके अपराध और जिला कारागार में मिल रही है सभी व्यवस्थायें की जानकारी प्राप्त की। महिला बैरक में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कारागार में बने अस्पताल के निरीक्षण में मरीज भर्ती से उनके स्वास्थ्य, दवाओं व भोजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो भर्ती मरीजों द्वारा बताया गया कि दवा, भोजन आदि की सुविधायें समय से मिल रही है। जिला कारागार के निरीक्षण के आंवला प्रसंस्करण केंद्र पर बंदियों द्वारा निर्मित आंवला उत्पाद, आंवला जूस, आंवला अचार, आंवला मुरब्बा इत्यादि का अवलोकन किया गया। उन्होने पाकशाला का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा पुस्तकालय में रखी पुस्तकों का अवलोकन भी किया।
इसके अतिरिक्त उ०प्र० जेल मैनुअल में निहित प्रावधानों के अंतर्गत पुनरीक्षण बोर्ड की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें 6 सिद्धदोष बंदियों की समयपूर्व मुक्ति के संबंध में विचार विमर्श किया गया। निरीक्षण से सभी अधिकारी संतुष्ट नजर आए तथा और बेहतर करने के लिए आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, डिप्टी जेलर आफताब अंसारी आदि सम्बन्धित उपस्थित रहे।